Vivo Y22 Metaverse Green और Starlit Blue रंगों में हुआ लॉन्च, देखें खास फीचर्स

Updated on 14-Sep-2022
HIGHLIGHTS

Vivo Y22 दो रंगों में हुआ लॉन्च

Vivo Y22 की शुरुआती कीमत है 14,499 रुपये

Vivo Y22 को विवो के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रीटेल आउटलेट्स पर सेल किया जाएगा

Vivo Y22 भारत में भी लॉन्च हो गया है। यह फोन इंडोनेशिया में पहले ही लॉन्च हो चुका था। हालांकि कंपनी इसी सीरीज से Vivo Y22s के नाम से अपना एक और नया स्मार्टफोन भी भारत में लाने वाली है। Vivo Y22 में 50 MP कैमरा और 5000 mah बैटरी जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं।

स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G70 ओक्टा कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। फोन में 6.55 इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है। 

यह भी पढ़ें: Brahmastra में अपने रोल के लिए क्यों ट्रोल हो रही हैं Alia? देखें क्या है कारण

Vivo Y22 में 6.5 इंच की एचडी+ 2.5डी डिस्प्ले दी गई है जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच, 1612×720 पिक्सल रेजोल्यूशन, तेज धूप में 530 निट्स ब्राइटनेस, ब्लू-लाइट फिल्टर और एंटी-ग्लेयर सरफेस है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह सॉफ्ट टच और रेजिस्टेंस की पेशकश करता है। फोन मीडियाटेक एमटी 6769 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिल रहा है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट एंड्रॉइड 12 आधारित फनटच ओएस कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।

Vivo Y22 के बैक पर डुअल कैमरा सेंसर मिल रहा है है, जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: भारत में सस्ता हुआ Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन, देखें कितनी घटी है इसकी कीमत, अब मिलेगा किस कीमत में

हैंडसेट सिक्योरिटी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 मिमी ऑडियो जैक से लैस है। वीवो वाई22 के कनेक्टिविटी फीचर में चार्जिंग और डेटा सिंक के लिए 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। डिवाइस में 18W स्टैंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :