digit zero1 awards

वीवो Y21L स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 7,490

वीवो Y21L स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 7,490
HIGHLIGHTS

यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और यह फनटच OS 2.5 पर काम करता है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी वीवो ने भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन Y21L लॉन्च किया है. यह फ़ोन 4G VoLTE से लैस है. भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत Rs. 7,490 रखी गई है. यह फ़ोन ग्रे और वाइट रंग में मिलेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और इसमें 4.5-इंच की FWVGA डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है. यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और यह फनटच OS 2.5 पर काम करता है. यह 1.2GHz क्वाड कोर स्नेपड्रैगन 410 (MSM8916) प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फ़्लैश के साथ दिया गया है. इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.

यह स्मार्टफ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 4G और VoLTE सपोर्ट, वाई-फाई, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो USB और USB OTG जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. यह स्मार्टफ़ोन 2000mAh की बैटरी से लैस है और इसका वजन 145 ग्राम है. इसका साइज़ 130.7×66.4×9.2mm है.

इसे भी देखें: मिज़ू ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच: मिज़ू मिक्स

इसे भी देखें: यू यूनिक प्लस कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo