Vivo का लेटेस्ट मोबाइल फोन बाजार में, Jio के धाकड़ ऑफर के साथ खरीदें कौड़ियों के दाम में

Updated on 20-Aug-2021
HIGHLIGHTS

वीवो (Vivo) ने भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन (Smartphone) वीवो (Vivo) वाई21 (Vivo y21) लॉन्च किया है

15,490 रुपये की कीमत वाले इस स्मार्टफोन (Smartphone) में एक बड़ी बैटरी, एक आकर्षक डिजाइन और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है

केवल 8mm की मोटाई के साथ, विवो Y21 को "सेगमेंट का सबसे पतला 5000 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन (Smartphone)" है

वीवो (Vivo) ने भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन (Smartphone) वीवो (Vivo) वाई21 (Vivo y21) लॉन्च किया है। 15,490 रुपये की कीमत वाले इस स्मार्टफोन (Smartphone) में एक बड़ी बैटरी, एक आकर्षक डिजाइन और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।  यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ iQoo 8 और iQoo 8 Pro लॉन्च, जानें कीमत व टॉप फीचर

केवल 8mm की मोटाई के साथ, विवो Y21 को "सेगमेंट का सबसे पतला 5000 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन (Smartphone)" है। स्लीक फॉर्म फैक्टर के साथ ही फोन में आपको बजट में अच्छे स्पेसिफिकेशन्स भी मिल रहे हैं। वीवो (Vivo) आने वाले समय के लिए स्मार्टफोन (Smartphone) पर कुछ इंट्रोडक्टरी ऑफर्स भी दे रहा है। आइये जानते हैं Vivo के लेटेस्ट मोबाइल फोन के बारे में…! यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

Vivo Y21 का प्राइस और सेल डिटेल्स (Vivo Y21 Price and sale details)

Vivo Y21 मोबाइल फोन को दो अलग अलग मेमोरी मॉडल्स में पेश किया गा ई, आपको बता देते हैं कि फोन में आपको 4GB रैम आर 128GB स्टोरेज में लिया जा सकता है, हालाँकि इस मोबाइल फोन में आपको 64GB स्टोरेज भी मिल सकती है, लेकिन इसे बाद में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें: मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट से लैस Redmi 10 हुआ लॉन्च, बजट फोन में प्रीमियम फोन जैसे फीचर हैं मौजूद

हालाँकि इसके अलावा आपको बता देते है कि Vivo Y21 मोबाइल फोन के 128GB स्टोरेज मॉडल को 15,490 रुपये में लिया जा सकता है। हालाँकि इसके अलावा ज्यादा डिटेल्स के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। हालाँकि इसके अलावा Vivo Y21 को लेकर जानकारी मिल रही है कि इसे मिड-नाईट ब्लू आर डायमंड ग्लो रगों में लिया जा सकता है। अहाँ आपको बता देते है कि आप Vivo 21 मोबाइल फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India, Flipkart और Paytm के साथ ही TataCliq, Bajaj Finserv EMI Store से भी लिया जा सकता है, हालाँकि आपको बता देते है कि इन सभी पर इस मोबाइल फोन की सेल 20 अगस्त 2021 से ही शुरू हो गई है।  इसे भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान में केवल Rs 1.42 में मिलता है 1GB डाटा, जानें क्या है पूरे बेनिफ़िट

Vivo Y21 पर मिल रहे ऑफर (Vivo Y21 Bank Offer)

वीवो (Vivo) ने Y21 पर लॉन्च ऑफर पेश किए हैं, जिसमें 30 सितंबर तक HDFC बैंक और ICICI बैंक कार्ड पर 500 रुपये कैशबैक शामिल है। डिवाइस की खरीद पर Jio उपयोगकर्ताओं के लिए 7,000 रुपये तक के लाभ हैं। ऑनलाइन खरीदार 500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 9 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प का लाभ उठा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F41 पर धमाकेदार ऑफर, केवल Rs 503 की EMI में हो जाएगा फोन आपका, और भी हैं ऑफर…

Vivo Y21 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर (Vivo Y21 top feature)

वीवो (Vivo) वाई21 (Vivo y21)में 6.51 इंच की एचडी+ (1600×720 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन है, जो टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच से लैस नजर आ रही है। डिवाइस मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और एंड्रॉइड 11 पर आधारित फनटच ओएस 11.1 पर काम करता है। इसे भी पढ़ें: Google पर 5000% ज़्यादा सर्च किया गया इसे, जानें क्या है जिसे जानना चाहती है पूरी दुनिया

स्मार्टफोन (Smartphone) में 5000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्ज क्षमता के साथ आती है। कनेक्टिविटी (Connectivity) विकल्पों में एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डुअल-सिम स्लॉट (नैनो + नैनो), 4 जी सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, 2.4GHz वाईफाई और बहुत कुछ शामिल हैं। यह भी पढ़ें: 25 अगस्त को सैमसंग लॉन्च करने जा रहा है एक नया 5G फोन, बड़ी बैटरी और क्वाड कैमरा बनाएगा इसे खास

ऑप्टिक्स के बात करें तो फ़ोन में 13-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल के सुपर मैक्रो कैमरा लेंस के साथ डुअल लेंस-कैमरा सेटअप शामिल है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। कैमरा फीचर्स में सुपर एचडीआर, फेस ब्यूटी, फिल्टर्स, बोकेह और बहुत कुछ शामिल हैं। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का यह रीचार्ज अगर इस तरह करेंगे तो मिलेगा 1GB एक्सट्रा डाटा

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :