स्नैपड्रैगन 439 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है Vivo Y20A
Vivo ने नया बजट स्मार्टफोन Vivo Y20A भारत में लॉन्च कर दिया ह। डिवाइस Vivo Y20 से थोड़ा रिफ्रेश वर्जन है जिसे पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। Vivo Y20A की कीमत Rs 11,490 रखी गई है और यह दो रंगों Dawn White और Nebula Blue में आया है। Vivo के इस फोन को सभी रीटेल स्टोर्स, विवो इंडिया ई-स्टोर और ई-कॉमर्स वैबसाइट पर सेल किया जाएगा।
Vivo Y20A स्पेक्स
Vivo Y20A में 6.51 इंच की डिस्प्ले दी गई है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है तथा इसे 1600 x 720 पिक्सल का HD+ रेज़ोल्यूशन दिया गया है। फोन स्नैपड्रैगन 439 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा और इसे 3GB रैम के साथ पेयर किया जाएगा। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।
फोन में 64GB स्टोरेज मिल रहा है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़या जा सकता है। स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा मिलेगा। फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
Vivo Y20A एंडरोइड 11 पर आधारित FunTouch OS 11 पर काम करता है और इसमें 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जिसे 10W चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कनैक्टिविटी के लिए ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लुटूथ 5.0, GPS, 4G, Glonass और माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है।