कई लीक्स और आधिकारिक टीज़र्स के बाद आखिरकार Vivo ने खुलासा कर दिया है कि यह Vivo Y200e 5G को भारत में कब लॉन्च करने वाला है। यह घोषणा वनीला मॉडल Y200 5G का नया 256GB वेरिएन्ट रिलीज़ करने के बाद की गई है। भारत के लिए Y200e हाल ही में इंडोनेशिया में लॉन्च हुए Vivo Y100 5G से थोड़ा मिलता-जुलता होगा। अन्य बाजारों में यह डिवाइस Vivo V30 lite 5G, Vivo V30 SE 5G और Vivo V40 SE 5G के तौर पर रिलीज़ होने की भी उम्मीद है।
वीवो इंडिया के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स के मुताबिक Y200e 5G को देश में 22 फरवरी (वीरवार) को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, समय के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि यह हैंडसेट दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। अब कम्पनी की वेबसाइट पर इस अपकमिंग फोन का एक प्रोडक्ट पेज भी लाइव है।
यह भी पढ़ें: Poco के दो तगड़े 5G फोन्स नए खूबसूरत कलर ऑप्शन में लॉन्च, कम कीमत में चौंका देने वाले फीचर्स
इस हैंडसेट को ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शन्स में टीज़ किया गया है जिन्हें बाजार में डायमंड ब्लैक और सैफरॉन डिलाइट शेड्स के नाम से पेश किया जा सकता है। इसके ऑरेंज वेरिएन्ट को बैक पैनल पर वीगन लेदर फिनिश और स्टिच जैसे क्रिस-क्रॉस पैटर्न के साथ देखा गया है। यहाँ तक कि ब्लू वेरिएन्ट पर भी टेक्सचर्ड फिनिश नजर आ रहा है लेकिन इसमें फॉक्स लेदर की बजाए प्लास्टिक बैक दिया जा सकता है।
इस हैंडसेट के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को एक रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल के अंदर अलग-अलग सरक्युलर यूनिट्स में वर्टिकली रखा गया है। कैमरा यूनिट के दाईं तरफ एक छोटा राउन्ड LED फ्लैश यूनिट दिया है।
इस अपकमिंग 5G फोन में संभावित तौर पर 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। यह पैनल FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल ऑफर कर सकता है। इसके अलावा डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: 10 हजार रुपए में 256GB स्टोरेज वाला दमदार फोन भारत में लॉन्च, ये खास फीचर देगा iPhone वाला फ़ील
इस चिपसेट को 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है। यह एंड्रॉइड 14-आधारित Funtouch OS 14 के साथ आ सकता है। इस हैंडसेट में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। आखिर में इसे एक 5000mAh बैटरी दी जा सकती है जो 44W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।