64MP OIS कैमरा वाला Vivo Y200 Pro मिल रहा बेहद सस्ता, आपको क्यों खरीदना चाहिए? 4 पॉइंट्स में समझें

64MP OIS कैमरा वाला Vivo Y200 Pro मिल रहा बेहद सस्ता, आपको क्यों खरीदना चाहिए? 4 पॉइंट्स में समझें
HIGHLIGHTS

इस विवो फोन को इस समय डिस्काउंट ऑफर्स के साथ बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है।

विवो वाई200 प्रो का 8GB/128GB (सिल्क ब्लैक) वेरिएंट इस समय अमेज़न पर लिमिटेड टाइम डील में उपलब्ध है।

कंपनी का दावा है कि यह 28 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है।

अगर आप एक नया विवो फोन खरीदने की सोच रहे हैं जो 25000 रुपए के अंदर आता हो, तो आज हम आपको ऐसे ही एक दमदार फोन के बारे में बताने वाले हैं। इस विवो फोन को इस समय डिस्काउंट ऑफर्स के साथ और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। जिस फोन की हम बात कर रहे हैं वह Vivo Y200 Pro 5G है, जिसकी बाजार में खूब डिमांड है। तो आइए इसकी पूरी डील, नई कीमत और यह जानते हैं कि आपको इसे क्यों खरीदना चाहिए।

विवो वाई200 प्रो पर धांसू ऑफर

विवो वाई200 प्रो का 8GB/128GB (सिल्क ब्लैक) वेरिएंट इस समय अमेज़न पर लिमिटेड टाइम डील में 24,999 रुपए की डिस्काउंट की कीमत पर उपलब्ध है। इसी के साथ SBI, HDFC और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 1000 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा, जिससे फोन की कीमत घटकर 23,999 रुपए हो जाएगी।

वहीं अगर आप इस कीमत को और भी कम करना चाहते हैं तो एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके तहत आपको 21,650 रुपए तक की अटरिरिक्त बचत करने का मौका भी मिल रहा है। अगर आप विवो वाई200 प्रो को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो वह 1212 रुपए से शुरू होती है, इसके अलावा यहाँ नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: 50MP का सेल्फ़ी कैमरा 5500mAh की दमदार बैटरी और 12GB की रैम वाला विवो फोन हुआ 8000 रुपये सस्ता, Vivo V40 Pro को खरीदने वाले यहाँ लगा लें लाइन?

विवो वाई200 प्रो को खरीदने के 4 बड़े कारण

डिस्प्ले: इस स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस, ऑफर करती है। साथ ही इस पैनल पर सेल्फ़ी कैमरा के लिए सेंटर पंच होल नॉच भी दिया गया है। इस प्राइस के लिए यह एक शानदार डिस्प्ले है।

परफॉर्मेंस: कंपनी ने Y200 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर लगाया है जिसे 8GB रैम, 8GB वर्चुअल रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। बता दें कि इस फोन में स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता। क्वालकॉम का प्रोसेसर अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए काफी मशहूर है।

कैमरा: इसके बाद ऑप्टिक्स के लिए फोन में पीछे की तरफ दो कैमरे दिए गए हैं। इस ड्यूल कैमरा सेटअप में 2x पोर्ट्रेट वाला 64MP OIS कैमरा और 2MP का बोकेह सेंसर शामिल है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी शूटर दिया है।

बैटरी: Vivo Y200 Pro को पॉवर देने के लिए कंपनी ने इसमें एक 5000mAh की बैटरी लगाई है जो 1600 चार्जिंग साइकल्स के साथ आती है। यह फोन 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह 28 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 इंडिया में लॉन्च, टक्कर देने के लिए बाजार में पहले से ही मौजूद हैं ये वाले फोन, देखें टॉप 5 ऑल्टरनेटिव

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo