Vivo और Nothing दोनों ब्रांड्स ने इस साल बाजार में अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन्स को पेश किया है। दोनों फोन्स यूनिक फीचर्स और क्षमताओं के साथ आते हैं। Vivo Y200 Pro 5G वीवो की Y-सीरीज में लेटेस्ट एडीशन है, जो अपनी कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और पॉवरफुल क्वालकॉम चिपसेट के साथ प्रीमियम अनुभव देता है। वहीं दूसरी ओर, Nothing Phone 2a ट्रांसपेरेंट बैक और डायनेमिक के साथ ब्रांड के ट्रेडिशन को जारी रखता है और यह एक कस्टम मीडियाटेक चिपसेट से लैस है। आइए इन दोनों दमदार फोन्स के स्पेक्स और कीमत की विस्तार से तुलना शुरू करते हैं।
सबसे पहले डिजाइन की तुलना करें तो Vivo Y200 Pro बिल्कुल नए सिल्क ग्लास डिजाइन के साथ आया है और यह सिल्क ग्रीन और सिल्क ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। यह 3D कर्व्ड डिस्प्ले ऑफर करता है और अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे पतला कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन है। इस डिवाइस को IP54 रेटिंग दी गई है जो इसे पानी के छींटों और धूल के कणों से सुरक्षित रखती है।
अब बात करें नथिंग फोन 2ए की तो हमारा मानना है कि यह बेस्ट डिजाइन वाले स्मार्टफोंस की लिस्ट में आता है। यह एक ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ आता है जिस पर नोटिफिकेशन्स के लिए ग्लिफ LED मिलती है। यह स्मार्टफोन फ्लैट किनारों के साथ आता है और नीट लगता है। इसके बीच में एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जो कुछ ऐसा है जिसे हमने पुराने नथिंग फोंस में नहीं देखा है। यह दो रंगों; ब्लैक और व्हाइट में आता है। इसके अलावा इसे धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटिंग भी मिली हुई है।
Vivo स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, फुल HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन, 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 80,00,000: 1 कंट्रास्ट रेश्यो और 105% NSTC कलर गैमट ऑफर करती है। साथ ही इस पैनल पर सेल्फ़ी कैमरा के लिए सेंटर पंच होल नॉच भी दिया गया है। इसी बीच, नथिंग का फोन 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
अब आ जाते हैं परफॉर्मेंस पर तो इस इसके लिए Vivo ने नए Y200 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर लगाया है जिसे एड्रीनो 619 GPU के साथ पेयर किया गया है। साथ ही इसे 8GB LPDDR4X RAM, 8GB एक्सटेंडेड RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज का भी सपोर्ट दिया गया है। बता दें कि इस फोन में स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता। वहीं दूसरी ओर नथिंग फोन 2ए ने अपने मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रो प्रोसेसर के साथ 702338 स्कोर हासिल किए।
ये तो हो गई प्रोसेसर की बात, अब अगर हम देखें इनके OS को तो Vivo Y200 Pro को फनटच ओएस 14 पर लॉन्च किया गया है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। जबकि, Phone 2a नथिंग ओएस 2.5 के साथ आता है जो काफी शानदार और स्पष्ट है।
इसके बाद ऑप्टिक्स के लिए वीवो फोन में पीछे की तरफ दो कैमरे दिए गए हैं। इस ड्यूल कैमरा सेटअप में 2x पोर्ट्रेट वाला 64MP कैमरा शामिल है जो f/1.79 अपर्चर और OIS सपोर्ट से लैस है, साथ ही दूसरा कैमरा f/2.4 अपर्चर वाला एक 2MP का बोकेह सेंसर है। वहीं बात करें फ्रन्ट कैमरा की तो यहाँ एक f/2.45 अपर्चर वाला 16MP का सेल्फ़ी शूटर दिया है।
इसकी तुलना में Phone 2a में एक ड्यूल कैमरा सेटअप है जो PDAF और OIS सपोर्ट वाले 50MP प्राइमरी कैमरा और एक 50MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आता है। इसमें भी आगे की तरफ एक 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
Vivo Y200 Pro को पॉवर देने के लिए कंपनी ने इसमें एक 5000mAh की बैटरी लगाई है जो 1600 चार्जिंग साइकल्स के साथ आती है। यह फोन USB Type-C चार्जिंग पोर्ट के जरिए 44W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह 28 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है। इसके बाद नथिंग के स्मार्टफोन में भी 5000mAh की बैटरी लगी हुई है जो 45-वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
वीवो का यह नया हैंडसेट एक 8GB + 128GB कन्फ़िगरेशन ऑप्शन में आया है और इसकी कीमत 24,999 रुपए रखी गई है। इसकी तुलना में Nothing Phone 2a फ्लिपकार्ट पर 23,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।