Vivo Y200 5G अब और भी ज्यादा स्टॉरिज में लॉन्च, दो तगड़े फोन्स भी हो गए बेहद सस्ते!
Vivo ने अपने दो स्मार्टफोन्स Vivo T2 5G और Vivo Y27 की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है।
Vivo Y27 को दो कलर ऑप्शन्स गार्डन ग्रीन और बरगंडी ब्लैक में खरीदा जा सकता है।
आइए नए स्टोरेज वेरिएन्ट और प्राइस कट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
चीनी स्मार्टफोन निर्माता Vivo ने अपने दो स्मार्टफोन्स Vivo T2 5G और Vivo Y27 की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है। इतना ही नहीं, कंपनी ने Vivo Y200 5G का एक नया स्टोरेज वेरिएन्ट भी पेश किया है। इन ऑफर्स में एक्सचेंज ऑफर्स, बैंक ऑफर्स और EMI ऑप्शन्स भी शामिल हैं। आइए नए स्टोरेज वेरिएन्ट और प्राइस कट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo Y200 5G New Variant
वीवो द्वारा हाल ही में लॉन्च हुए Y200 5G का एक नया वर्जन पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन के नए 8GB + 256GB वेरिएन्ट की कीमत वर्तमान में 23,999 रुपए रखी गई है। इस नए मॉडल को अमेज़न, फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर समेत सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर सेल किया जाएगा। इस फोन को 49 रुपए प्रतिदिन की आसान किश्तों पर भी खरीदा जा सकता है, या फिर ग्राहक 2000 रुपए तक का कैशबैक पाने के लिए कुछ चुनिंदा बैंक्स जैसे SBI, IDFC First, Bank of Baroda, DBS Bank, Federal Bank और IndusInd Bank का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Grab the sleek & stylish vivo Y200 5G at an unbeatable price now!
— vivo India (@Vivo_India) February 1, 2024
Buy now https://t.co/q6GsVYVvin#vivo #vivoY200 #ItsMyStyle #BuyNow pic.twitter.com/yoPVy9jGV3
यह भी पढ़ें: iQOO Neo 9 Pro: इस दिन भारत में आ रहा Gaming का नया चैम्पियन, मिलेगी 120W चार्जिंग और 12GB RAM
Vivo Y200 Specs
स्पेक्स के मामले में यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर और 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पर 64MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया है जो एंटी-शेक तकनीक और कई सारे अन्य कैमरा फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह हैंडसेट दो कलर ऑप्शन्स जंगल ग्रीन और डेज़र्ट गोल्ड में उपलब्ध है।
Vivo Y27 Price Cut
अब Y27 के 6GB + 128GB एडिशन भारत में 11,999 रुपए की नई कीमत में उपलब्ध है। V-शील्ड जैसे अन्य फीचर्स के साथ ग्राहक SBI, Yes Bank, IDFC First Bank, DBS Bank, Federal Bank और IndusInd Bank के जरिए खरीदारी करने पर 1000 रुपए तक का कैशबैक पा सकते हैं। 1 फरवरी से सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स, वीवो इंडिया का ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट इस हैंडसेट को नई आकर्षक कीमत में पेश कर रहे हैं।
Get the latest vivo Y27 at an attractive new price! Don't miss out, upgrade today!
— vivo India (@Vivo_India) February 1, 2024
Buy now ! https://t.co/zPy53nhZto
#vivo #ItsMyStyle #BuyNow pic.twitter.com/vHILI7mjdM
यह भी पढ़ें: 15 से ज्यादा FREE OTT और इतना सारा डेटा, ये रहा Airtel का धमाका प्लान
Y27 Specs
यह स्मार्टफोन एक स्लीक 2.5D ग्लास शेल और 6.64-इंच की शानदार FHD+ डिस्प्ले के साथ खूबसूरत डिजाइन ऑफर करता है। इसे दो कलर ऑप्शन्स गार्डन ग्रीन और बरगंडी ब्लैक में खरीदा जा सकता है। यह गैजेट मीडियाटेक हीलिओ G85 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8MP फ्रन्ट कैमरा और एक फ्लेक्सिबल 50MP ड्यूल बैंक कैमरा सेटअप भी मिलता है।
Vivo T2 5G Price Cut
इस स्मार्टफोन की कीमत घटकर अब 6GB + 128GB एडिशन के लिए 15,999 रुपए हो गई है, जबकि 8GB + 128GB वेरिएन्ट आपको 17,999 रुपए में मिलेगा। इस हैंडसेट को भी फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर के जरिए अभी खरीदा जा सकता है। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट से लैस है जो तगड़ा और एफ़र्टलेस यूजर अनुभव देता है। इसमें आपको 7.8mm के अल्ट्रा-थिन चेसिस और टर्बो AMOLED 90Hz डिस्प्ले देखने को मिलेगी।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile