Vivo Y19e Launched
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड विवो ने अपने नए बजट स्मार्टफोन — Vivo Y19e को भारत में 10000 रुपए के अंदर की कीमत में लॉन्च कर दिया है। यह लेटेस्ट Y-सीरीज का फोन AI फीचर्स, यूनीसोक प्रोसेसर, एक बड़ी बैटरी और IP64 रेटिंग और एक बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है। आइए नए विवो फोन (विवो वाई19ई) की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन्स देखते हैं।
भारत में यह स्मार्टफोन 7,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ है और यह एक सिंगल 4GB+64GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। यह डिवाइस टाइटेनियम सिल्वर और मैजेस्टिक ग्रीन कलर ऑप्शंस में आता है। इसे विवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स के जरिए आज से ही खरीदा जा सकता है।
कंपनी के अनुसार, इच्छुक ग्राहक 449 रुपए वाला एक स्पेशल Jio प्रीपेड प्लान पा सकते हैं जिसमें 84GB टोटल डेटा (3GB डेली डेटा), अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और JioTV और JioCloud का एक्सेस मिलता है। इन बेनेफिट्स के अलावा ग्राहकों को 5000 रुपए तक के एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स भी मिलेंगे:
इस फोन का वज़न 199 ग्राम है। यह एक 6.74 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट देती है। इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Vivo Y19e एक Unisoc T7225 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसकी स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन फनटच ओएस 14 पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह डिवाइस एक 5500mAh की बड़ी बैटरी से अपनी पावर लेता है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
विवो वाई19e को SGS और मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन्स भी मिले हैं और इसे चुनौती भरी स्थितियों को झेलने के लिए IP64 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस भी दिया गया है।
अब आते हैं कैमरा पर, यह स्मार्टफोन एआई-पावर्ड 13MP डुअल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आता है। यह डिवाइस AI Erase और AI Enhance जैसे टूल्स से भी लैस है। इसके अलावा, यह डिवाइस 10x ब्राइटनेस के साथ हाई-इंटेंसिटी फ्लैशलाइट भी लेकर आता है।
यह भी पढ़ें: Oppo F29 और F29 Pro भारत में हुए लॉन्च, अब पानी में भी होगी चकाचक फोटोग्राफी, देखें प्राइस और दमदार फीचर