भारत में चुपके से Vivo ने लॉन्च किया बजट फोन, भर-भर के दिए गए हैं फीचर्स, जानें कीमत
भारतीय बाजार में Vivo Y18t को लॉन्च कर दिया गया
फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी गई है
फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी
Vivo ने चुपके से अपने नए फोन Vivo Y18t को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में पेश किया गया है. Vivo Y18t को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन में पेश किया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
भारतीय बाजार में वीवो का यह बजट स्मार्टफोन दिवाली खत्म होने के बाद आया है. इसमें आपको 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाएगा. इसके साथ Unisoc T612 चिपसेट दिया गया है. चलिए आपको फोन की पूरी डिटेल्स बताते हैं.
Vivo Y18t की कीमत
Vivo Y18t की भारत में कीमत ₹9,499 है. यह कीमत इसके एकमात्र 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. फोन Gem Green और Space Black कलर ऑप्शन के साथ आता है. इसको Vivo India e-store और Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp का सीक्रेट कोड..कोई नहीं देख पाएगा आपके चैट्स, बस ऐसा करना होगा सेट
Vivo Y18t के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल SIM (Nano) पर चलने वाले Vivo Y18t में एंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. इसमें 269ppi पिक्सेल डेंसिटी दी गई है. फोन में 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इस फोन की स्क्रीन का साइज 6.56 इंच का है.
यह HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें बैक प्लास्टिक का दिया गया है. चिपसेट की बात करें तो फोन Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 4GB LPDDR4X RAM दिया गया है. हालांकि, इंटरनल मेमोरी की मदद से रैम को वर्चुअली 8GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए कंपनी ने एक्स्टेंडेड RAM फीचर का सपोर्ट Vivo Y18t में दिया है.
इसकी इंटरनल मेमोरी को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo Y18t में रियर फ्लैश वाले डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 0.08 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी शूटर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि एक बार बैटरी चार्ज होने के बाद 62.53 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 6.8 घंटे तक PUBG प्लेबैक टाइम देती है.
कनेक्टिविटी के लिए भी कई ऑप्शन
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Bluetooth 5.2, FM Radio, GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS, OTG, Wi-Fi, और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है.
इस फोन में एक्सीलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, मोटर जाइरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए इसमें बायोमैट्रिक आथेंटिकेशन दिया गया है. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. धूल और पानी रेसिस्टेंट के लिए इस फोन में IP54 रेटिंग दी गई है. फोन का वजन 185 ग्राम है.
यह भी पढ़ें: सावधान! पाकिस्तानी हैकर्स फिर एक्टिव, चुन-चुन कर भारतीयों को बना रहे निशाना, न करें ये गलती
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile