Price Cut: Vivo Y16 और Vivo Y02T की कीमत में एक बार फिर हुई कटौती! देखें New Price

Price Cut: Vivo Y16 और Vivo Y02T की कीमत में एक बार फिर हुई कटौती! देखें New Price
HIGHLIGHTS

Vivo ने भारत में Vivo Y02T और Vivo Y16 स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती कर दी है।

Vivo ने इस जानकारी की घोषणा अपने X (Twitter) हैंडल के जरिए की है।

Vivo Y02T और Vivo Y16 लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करते हैं।

Vivo ने भारत में Vivo Y02T और Vivo Y16 स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती कर दी है। यह दूसरी बार है कि देश में इन डिवाइसेज़ का Price Cut हुआ है। इससे पहले Vivo Y02T की कीमत 500 रुपए घटाई गई थी, जबकि Vivo Y16 की कीमत में अगस्त में 1000 रुपए की कटौती की गई थी। अब चीनी स्मार्टफोन मेकर ने इन डिवाइसेज की कीमत एक बार फिर 500 रुपए कम कर दी है। Vivo ने इस जानकारी की घोषणा अपने X (Twitter) हैंडल के जरिए की है। 

यह भी पढ़ें: 120W चार्जिंग के साथ लॉन्च हुई Xiaomi 13T Series, मिलेगा 50MP OIS कैमरा | Tech News

Vivo Y02T, Y16 Price Cut: New Price in India

प्राइस कट के बाद भारत में Vivo Y16 के शुरुआती 4GB रैम + 64GB स्टोरेज कन्फ़िगरेशन की कीमत 10,499 रुपए हो गई है, जबकि 128GB स्टोरेज मॉडल को अब 11,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर Vivo Y02T अब 8,999 रुपए में उपलब्ध है। याद दिला दें कि इससे पहले Vivo Y02T स्मार्टफोन 9,499 रुपए में आता था। साथ ही Vivo Y16 की कीमत क्रमश: 10,999 रुपए और 12,499 रुपए थी। इन हैंडसेट्स की नई कीमतें वीवो इंडिया वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर देखी जा सकती हैं। 

Vivo Y02T, Vivo Y16: Specifications 

Vivo Y02T और Vivo Y16 लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करते हैं, लेकिन सिर्फ कैमरा विभाग में ये दोनों स्मार्टफोन्स अलग-अलग हैं। दोनों में 6.51-इंच की डिस्प्ले दी गई है जो HD+ रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। इन डिस्प्ले पैनल्स में 270 PPI पिक्सल डेंसिटी और 82.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिलता है। इसके अलावा दोनों डिवाइसेज़ मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर हीलिओ P35 प्रोसेसर से लैस हैं जिसे IMG PowerVR GE8320 GPU के साथ पेयर किया गया है। ये दोनों 4GB रैम ऑफर करते हैं। सॉफ्टवेयर के मामले में ये फोन्स एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच OS 13 स्किन पर चलते हैं।

यह भी पढ़ें: iTel के First 5G फोन iTel P55 और iTel S23+ ने मारी धमाकेदार एंट्री, इस दिन होगी Sale

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y02T में सिंगल 8MP कैमरा दिया गया है, जबकि Y16 में 13MP प्राइमरी और 2MP सेकंडरी कैमरा मिलता है। दोनों स्मार्टफोन्स में 5MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरे मिलते हैं। ये हैंडसेट्स 5000mAh बैटरी के साथ आते हैं जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Digit Hindi को WhatsApp Channels पर फॉलो करें और अपने फोन पर पाएँ टेक्नॉलॉजी जगत से जुड़ा हर अपडेट और लेटेस्ट खबरें! फॉलो करने के लिए क्लिक करें!

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo