digit zero1 awards

Vivo Y16 को 13MP ड्यूल-कैमरा सेटअप और 5000mAh के साथ किया गया लॉन्च, Rs 12,499 है कीमत

Vivo Y16 को 13MP ड्यूल-कैमरा सेटअप और 5000mAh के साथ किया गया लॉन्च, Rs 12,499 है कीमत
HIGHLIGHTS

Vivo Y16 को किया लॉन्च

MediaTek Helio P35 SoC द्वारा संचालित है Vivo Y16

Rs 12,499 है Vivo Y16 की कीमत

वीवो ने गुरुवार को चुपचाप भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन वीवो वाई16 लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन 4जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और एचडी+ रेजोल्यूशन वाली 6.51 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन करता है। Vivo Y16 13-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे से लैस है। स्मार्टफोन MediaTek Helio P35 SoC द्वारा संचालित है।

यह भी पढ़ें: 'द घोस्ट' में नागार्जुन के साथ नजर आएंगी सोनल चौहान

Vivo Y16 4G कीमत 

Vivo Y16 4G के 4GB रैम वेरिएन्ट की कीमत Rs 12,499 है जो 64GB इन्टर्नल स्टॉरिज के साथ आता है। स्मार्टफोन को गोल्ड और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। 

vivo y16

Vivo Y16 4G स्पेक्स 

Vivo Y16 4G में 6.51 इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है जो HD+ रेज़ोल्यूशन सपोर्ट करती है। डिवाइस में वॉटरड्रॉप नौच मिल रहा है जिसमें फ्रन्ट कैमरा को जगह दी जाएगी। इसके अलावा, फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर और एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा मौजूद होगा। फोन के फ्रन्ट पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी व विडियो कैमरा मिलेगा। 

Y16 मीडियाटेक हीलियो P35 SoC द्वारा संचालित है जिसे 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा। डिवाइस की रैम को 1GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर आधारित Funtouch OS 12 पर काम करता है। फोन में 5000mAh की बैटरी लगेगी जो USB टाइप-C पोर्ट के ज़रिए 10W चार्जिंग सपोर्ट करेगी। 

यह भी पढ़ें: 11,499 रुपये की कीमत वाला यह Tecno Phone मिल रहा है 6,999 रुपये में, साथ में फ्री मिल रहे ये एयरफोन्स, देखें सबसे तगड़ी डील

टिपस्टर आइस यूनिवर्स के मुताबिक, Vivo दिसंबर में Vivo X90 Pro+ लॉन्च करेगी। कहा जाता है कि यह डिवाइस 1 इंच के मुख्य कैमरे और एक नए टेलीफोटो सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा, डिवाइस में टेलीफोटो लेंस के लिए एक नया टेलीफोटो एल्गोरिदम होगा।

इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ब्रांड किस सेंसर का उपयोग करेगा, लेकिन याद दिला दें, Xiaomi ने इस साल की शुरुआत में अपने Xiaomi 12S Ultra को 1 इंच के बड़े सेंसर के साथ लॉन्च किया था। फोन में इस्तेमाल किया गया सेंसर Sony का था, जो Sony IMX989 सेंसर है। यह संकेत देता है कि विवो अपने X90 प्रो + पर एक ही सेंसर का उपयोग कर सकता है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo