सस्ता हुआ Vivo का बजट फोन, नई कीमत देखकर खुशी से झूम उठेंगे

सस्ता हुआ Vivo का बजट फोन, नई कीमत देखकर खुशी से झूम उठेंगे
HIGHLIGHTS

अभी हाल ही में, Vivo ने अपना Vivo Y15c स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था।

Vivo Y15c स्मार्टफोन की कीमत में 4,491 रुपये की कटौती की गई है।

फोन की कीमत में कटौती के बाद आप vivo Y15c को मात्र 9999 रुपये में खरीद सकते हैं।

अभी हाल ही में, Vivo ने अपना Vivo Y15c स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। हालांकि अब इस बजट फोन की कीमत में कंपनी की ओर से कटौती की गई है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि महेश टेलीकॉम की ओर से यह जानकारी सामने आई है कि Vivo Y15c स्मार्टफोन की कीमत में 4,491 रुपये की कटौती की गई है। (Vivo Y15c price cut details) अब आप Vivo Y15c स्मार्टफोन को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। आपको जानकारी दे देते है कि Vivo Y15c स्मार्टफोन को बजट फोन के तौर पर मात्र 14,490 रुपये की कीमत में पेश किया गया था, हालांकि अब इसकी कीमत में 4,491 रुपये की प्राइस कट देखने को मिल रही है। 

यह भी पढ़ें: 4G के मुकाबले 10 गुना ज्यादा फास्ट होगा 5G इंटरनेट, जल्द इंडिया में मचाएगा हंगामा

फोन की कीमत में कटौती के बाद आप vivo Y15c को मात्र 9999 रुपये में खरीद सकते हैं। यहाँ जानकारी के लिए आपको बता देते है कि नई कीमत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है। मुंबई आधारित रीटैलर महेश टेलिकॉम की ओर से यह जानकारी एक ट्वीट करके दी गई है। यहाँ आप इस ट्वीट को देख सकते हैं। 

वीवो Y15c  के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर 

Vivo Y15c

एंड्रॉइड 12 के साथ वीवो वाई15सी स्मार्टफोन में फनटच ओएस 12 दिया गया है। साथ ही वीवो के इस फोन में 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। Vivo Y15c फोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर के साथ 3GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो Vivo Y15c में 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस और f/2.2 अपर्चर के साथ दो रियर कैमरे हैं। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

यह भी पढ़ें: Jio ने एक बार फिर महंगे किए अपने दो प्रीपेड प्लान, Rs 155 और Rs 185 की कीमतें बढ़ी

कनेक्टिविटी के लिए वीवो वाई15सी में 4जी एलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, एफएम रेडियो, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh बैटरी के साथ 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट है।

यह भी पढ़ें:  क्या आने वाले समय में बदलेगी TWS में बैटरी लाइफ की समस्या, ब्रांड्स का है ये प्लान

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo