एक Vivo फोन को V2317A मॉडल नंबर के साथ हाल ही में चीन की TENNA अथॉरिटी द्वारा सहमती दी गई थी। इस लिस्टिंग के जरिए फोन की इमेज के साथ-साथ इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया था। अब आखिरकार यह डिवाइस Vivo Y12 4G नाम के साथ लॉन्च हो गया है। आइए इस नए हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत पर एक नज़र डालते हैं।
यह भी पढ़ें: iQOO 12 vs Vivo X100: किसी का कैमरा तो किसी की परफॉरमेंस जीत रही Battle, कौन होगा Best?
Vivo Y12 स्मार्टफोन 6.56-इंच LCD वॉटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले के साथ आता है जो 720 x 1612 पिक्सल HD+ रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। यह डिवाइस मीडियाटेक हीलिओ G85 चिप से लैस है जिसे 6GB LPDDR4x रैम के साथ पेयर किया गया है। साथ ही यह 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज भी ऑफर करता है जिसे माइक्रो SD कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
इमेजिंग क्षमता की बात करें तो इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 13MP प्राइमरी लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और एक LED फ्लैश शामिल है। इसके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रन्ट कैमरा भी मिल रहा है। इसके सिक्योरिटी फीचर्स में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक शामिल है।
यह भी पढ़ें: Narzo Week Sale में लगी है ऑफर्स की झड़ी! Realme के धांसू फोन्स पर मिल रहा भारी भरकम Discount
वीवो का यह नया हैंडसेट 5000mAh बैटरी से लैस है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें USB-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है। यह Origin OS 3 के साथ आता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। स्मार्टफोन के डाइमेंशन 163.74 x 75.43 x 8.09mm और वज़न 186 ग्राम है।
Y12 मॉडल की कीमत 999 Yuan (लगभग 11,900 रुपए) रखी गई है और यह दो कलर ऑप्शंस वाइल्ड ग्रीन और क्रिस्टल पर्पल में उपलब्ध है।