Vivo Xplay6 में 5.46-इंच की क्वाड HD सुपर AMOLED डुअल कर्व्ड एज डिस्प्ले मौजूद है.
Vivo Xplay6 स्मार्टफ़ोन के 128GB वेरियंट को पिछले साल नवम्बर में चीन में 4498 yuan (लगभग Rs 44,449) की कीमत में पेश किया गया था. अब कंपनी ने अपने इस फ़ोन का 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट पेश किया है. इसे भी चीन में ही लॉन्च किया गया है.
Vivo Xplay6 64GB वेरियंट की कीमत 3998 Yuan (लगभग Rs. 37,544) रखी गई है. यह गोल्ड और रोज गोल्ड रंग में उपलब्ध है. अभी हाल ही में कंपनी ने मैट ब्लैक वेरियंट भी पेश किया था. जो सिर्फ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ही आता है.
Vivo Xplay6 64GB में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.46-इंच की क्वाड HD सुपर AMOLED डुअल कर्व्ड एज डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560×1440 है. यह क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 820 64-बिट प्रोसेसर और एड्रेनो 530 GPU से लैस है. इसमें 6GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इसमें 6GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और इसमें फुल मेटल बॉडी मौजूद है.
Vivo Xplay6 64GB में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा डुअल-टोन LED फ़्लैश,सोनी IMX362 सेंसर, f/1.7 अपर्चर, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ मौजूद है, वहीँ दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.
इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 3.0 पर काम करता है. इसमें 4080mAh की बैटरी भी मौजूद है, जो फ़ास्ट चार्ज से लैस है. यह ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ac, GPS और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स से लैस है. इसकी मोटाई 8.4mm है और इसका वजन 178 ग्राम है.