Vivo X9s 4GB रैम और एंड्राइड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आया नज़र

Vivo X9s 4GB रैम और एंड्राइड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आया नज़र
HIGHLIGHTS

Vivo X9s में 16 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरे LED फ़्लैश के साथ दिया गया है और इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.

Vivo का एक नया डिवाइस जिसका मॉडल नंबर Vivo TD1608 है अब गीकबेंच और GFXBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर नज़र आया है. उम्मीद है कि यह Vivo X9s स्मार्टफ़ोन हो सकता है. इस लिस्टिंग इस इस फ़ोन के कुछ स्पेक्स के बारे में भी पता चला है. फ्लिपकार्ट सेल: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

उम्मीद है कि यह एक मिड-रेंज डिवाइस होगा और इसकी कीमत Rs. 20,000 हो सकती है. गीकबेंच की लिस्टिंग में Vivo TD1608 को 1616 पॉइंट्स (सिंगल-कोर) मिले हैं. यह एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसमें 4GB की रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 1.84 GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी मौजूद होगा. 

GFXबेंच की लिस्टिंग के अनुसार, Vivo TD1608 में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले 1920×1080 रेजोल्यूशन के साथ मौजूद है. इसमें 5 फिंगर जेस्चर सपोर्ट भी मौजूद है. इसमें स्नैपड्रैगन 660 2.2GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम भी मौजूद है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है.  

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo