Vivo X90 series में एक नया फोन ले रहा है एंट्री, देखें क्या होंगे स्पेक्स

Updated on 05-May-2023
HIGHLIGHTS

Vivo X90S मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ चिपसेट से लैस होगा

मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ 10 मई 2023 को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है

Vivo X90S फोन X90 series का हिस्सा होगा

Vivo X90 series में तीन फोंस Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ आते हैं। यह विवो की फ्लैगशिप सीरीज है जिसे हाल ही में देश में लॉन्च किया गया है। अब Vivo X90S को लेकर अफवाहें सामने आ रही हैं। फोन X90 series का हिस्सा होगा और लीक के मुताबिक फोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा। 

Vivo X90S का लॉन्च अफवाहों में हैं और डिवाइस को गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर देखा गया था। लिस्टिंग के मुताबिक, डिवाइस के कई स्पेक्स सामने आए हैं, चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट: 

Vivo X90s गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग

लीक से पता चला है कि Vivo X90S मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ चिपसेट से लैस होगा। चिपसेट को 10 मई 2023 को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। 

गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के मुताबिक, फोन 3.05 Ghz पर क्लॉक्ड ARM Cortex-X3 और 2.85GHz पर क्लॉक्ड 3x Cortex-A715 से लैस होगा। 

लिस्टिंग से पता चला है कि डिस्प्ले 1260×2800 पिक्सल रेज़ोल्यूशन ऑफर करेगा और डिस्प्ले पर पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। जहां तक स्टॉरिज की बात है डिवाइस में 12GB रैम मिलेगी। इन्टर्नल स्टॉरिज का पता नहीं चला है और डिवाइस में एंड्रॉइड 13 मिलेगा। अभी तक स्पेक्स की जानकारी सामने नहीं आई है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :