Vivo X90s Launch Confirm! Vivo के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन से इस दिन उठेगा पर्दा, मिलेगा प्रीमियम चिपसेट, हैवी स्टोरेज और बहुत कुछ…

Updated on 20-Jun-2023
HIGHLIGHTS

Vivo ने अपने X90s स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज़ किया है

संकेत मिला है कि यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर से लैस होगा

टीज़र पोस्टर में Vivo X90s एक व्हाइट कलर वेरिएंट में नजर आया है

Vivo ने अपने X90s स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज़ किया है। कंपनी के वाइज़ प्रेजिडेंट और प्रॉडक्ट स्ट्रैटजी के जनरल मैनेजर ने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की मुख्य डिटेल्स का खुलासा किया है जिनमें इसके खास स्पेक्स और लॉन्च की तारीख शामिल है। 

टीज़र के मुताबिक, कंपनी ने पुष्टि की है कि Vivo X90s को चीन में आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जाएगा। संकेत मिला है कि यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा एक टिप्सटर ने डिवाइस के रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स का भी खुलासा किया है। 

यह भी पढ़ें: Realme Phones Stealing Data: डेटा चोरी के मामले पर हुई तगड़ी जांच पड़ताल, देखें Realme ने इस फीचर को लेकर क्या दिया जवाब

Vivo X90s: लॉन्च डेट

टीज़र के अनुसार Vivo X90s का डिजाइन Vivo X90 से मिलता-जुलता होगा। Weibo पर शेयर किए गए इस टीज़र से पता चलता है कि स्मार्टफोन चीन में 26 जून को 2:30 PM लोकल टाइम (भारत में दोपहर 12 बजे) लॉन्च होगा। कंपनी के वाइज़ प्रेजिडेंट और प्रॉडक्ट स्ट्रैटजी के जनरल मैनेजर ने एक टीज़र भी शेयर किया है जिससे स्मार्टफोन के डिजाइन का खुलासा हुआ है। 

टीज़र पोस्टर में Vivo X90s एक व्हाइट कलर वेरिएंट में नजर आया है। साथ ही रियर पैनल पर सरक्युलर कैमरा आइलैंड देखा जा सकता है जिसमें ट्रिपल कैमरा सिस्टम और LED फ्लैश शामिल है, इसके अलावा यहाँ Zeiss ब्रांडिंग भी दी गई है। 

यह भी पढ़ें: OnePlus 5G Phone Offer: OnePlus का बड़ा धमाका, दमदार सिक्योरिटी अपडेट के साथ-साथ इस 5G फोन की कीमत में की भारी कटौती

Vivo X90s: लीक्ड स्पेक्स

टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने खुलासा किया है कि Vivo X90s चीन में LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा। स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलेगी। यह डायमेंसिटी 9200+ चिप से लैस होने की संभावना है। 

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :