वीवो अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की पूरी तैयारियों में जुटा है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि कुछ समय पहले ही कंपनी की ओर से उसके वीवो एक्स80 (Vivo X80) स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि अब कंपनी अपने नए धाकड़ स्मार्टफोन Vivo X90 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। मालूम हो कि यह फोन 2022 के अंत तक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा भी कह सकते है कि इस फोन का डेब्यू इस साल के अंत तक हो सकता है।
यह भी पढ़ें: अब Lava के इस फोन पर दौड़ेगा Jio और Airtel का सुपरफास्ट 5G इंटरनेट
पहले की रिपोर्टों ने सुझाव दिया था कि फोन क्वालकॉम के नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर काम करने वाला है। हालांकि अब एक नई रिपोर्ट सामने आ रही है, जो इस फोन के प्रोसेसर को लेकर एक नई ही बात बता राय है। ऐसा सामने आ रहा है कि Vivo के इस स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक का नया फ्लैगशिप चिपसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 मिल सकता है। यहाँ आप इस प्रोसेसर को लेकर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह फोन मीडियाटेक के नए चिपसेट के साथ लॉन्च होगा या नहीं यह अभी तक आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है, लेकिन मालूम हो कि इस सीरीज में तीन मॉडल होंगे, जिनमें से एक स्टैन्डर्ड, एक प्रो और प्रो प्लस मॉडल होने वाला है। दूसरे शब्दों में, वीवो के तीन आगामी फोन वीवो एक्स90, वीवो एक्स90 प्रो और वीवो एक्स90 प्रो प्लस होंगे।
वीबो पर व्हाईलैब्स के मुताबिक, वीवो एक्स90 सीरीज के तीन फोन में से एक में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर होगा। इसके अलावा इसमें आपको Cortex X3, Cortex A715 कोर मिल सकते हैं।
खबर है कि मीडियाटेक के इस नए चिपसेट को नवंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। मालूम हो कि इस चिप का इस्तेमाल वीवो एक्स90 फोन में पहली बार किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि इस फोन को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Oppo A17k स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत है बेहद कम, देखें धाकड़ फीचर
वीवो एक्स90 प्रो प्लस में 1 इंच का इमेज सेंसर हो सकता है। यह फोन मुख्य रूप से पिक्चर क्वालिटी पर फोकस करता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी हो सकती है। 100 फास्ट चार्जिंग उपलब्ध होने की उम्मीद है। वहीं, दूसरी तरफ वीवो एक्स90, वीवो एक्स90 प्रो में क्वालकॉम का चिपसेट हो सकता है। हालांकि अभी तक इन्हें लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।