हर एक बढ़ते हुए दिन के साथ Vivo X90 के बारे में लीक्स और रूमर्स बढ़ते जा रहे हैं। इस फ़्लैगशिप सीरीज़ के साथ, Vivo दोनों अपकमिंग फ़्लैगशिप चिपसेट, 'क्वालकॉम' और 'मीडियाटेक' का इस्तेमाल करने वाला है। इसी तरह यह सीरीज़ दुनिया में पहली फ़्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ होने वाली है जो कि, क्वालकॉम का स्नैप्ड्रैगन 8 Gen 2, और मीडियाटेक डिमेन्सिटी 9200 SoCs इस्तेमाल करती है। इसका खुलासा होने से पहले, यह पुष्टि की जा चुकी है कि यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Nothing Ear (2) के लॉन्च से जुड़ी जानकारी आई सामने, मिलेगा ऐसा डिजाइन
प्राइसबाबा की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X90 सीरीज़ के दो फोन, स्टैंडर्ड X90 और मिड-वेरिएंट X90 Pro पहले ही भारत में लॉन्च किए जाने वाले हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि भारत में लीक किए गए सर्टिफिकेशन डोक्यूमेंट से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि Vivo के द्वारा Vivo X90 और X90 Pro की पुष्टि की जा चुकी है। हालांकि, X90 Pro+ के भारतीय या ग्लोबल वेरिएंट के बारे में अभी तक कुछ सामने नहीं आया है, जिसके लिए Vivo ने अभी तक इसके यूज़र इंटरफेस को फाइनलाइज करने का प्रोसेस जारी रखा है।
इसका अर्थ यह नहीं है कि X90 Pro Plus का लॉन्च भारत में देरी से किया जाएगा, लेकिन यह एक संभावना दर्शाई गई है, यदि ऐसा होता है तो हमे इस लाइनअप के प्रतिष्ठित डिवाइस के लिए इंतेज़ार करना पड़ सकता है।
हाल ही की रिपोर्ट से यह पता चला है कि, Vivo X90 Pro Plus स्नैप्ड्रैगन 8 Gen 2 SoC पर चलेगा, जिसके साथ 12GB LPDDR5 मेमोरी और लगभग 512GB स्टोरेज दी जाएगी। स्मार्टफोन में 6.78-इंच 2K रेज़ोल्यूशन डिस्प्ले और लगभग 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। मुख्य आकर्षण इसका कैमरा सेटअप होने वाला है, जिसमें 1-इंच, 50MP सेंसर का मुख्य कैमरा होगा। टेलीफोटो कैमरा के लिए 48MP या 64MP रेज़ोल्यूशन के साथ एक ओमनिविज़न सेंसर भी दिया जाएगा और इसका 50MP पोर्टेट कैमरा इसे पूरा करेगा। यह फोन 4,700mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगा।
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा के साथ आ सकता है Xiaomi का ये धांसू स्मार्टफोन, नई जानकारी आई सामने
अन्य जानकारी आगे जारी कर दी जाएगी, ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों ही नए चिपसेट इसी महीने लॉन्च कर दिये जाएंगे।