5 मई को सेल पर जाने से पहले जान लें Vivo X90 Pro के टॉप 5 फीचर, कीमत भी देखें
Vivo का कहना है कि Vivo X90 Pro का प्राइमेरी कैमरा इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन OIS से लैस है।
इसके अलावा Vivo एक और दावा करता है कि Vivo X90 Pro की बैटरी चार्जिंग स्पीड 8 मिनट में 50 फीसदी है।
आइए जानते हैं Vivo X90 Pro के अन्य फीचर्स के बारे में, साथ ही इसकी कीमत के बारे में यहाँ जानकारी दी गई है।
Vivo X90 Series को आखिरकार भारत के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज में दो फोन्स को Vivo X90 और Vivo X90 Pro के तौर पर पेश कर दिया गया है। अगर हम Pro मॉडल की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह Vivo का 2023 का फ्लैग्शिप फोन है। इस फोन मेंएक 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले है, फोन में MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर है। इसके अलावा 120W की फास्ट चार्जिंग भी आपको इसमें मिल रही है। आइए जानते है कि आखिर इस फोन में कौन सा कैमरा दिया गया है, साथ ही इसमें और कौन से फीचर दिए गए हैं।
Vivo X90 Pro के स्पेक्स और फीचर
- Vivo X90 Pro में आपको एक 6.78-इंच की कर्व AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में आपको HDR10+ का भी सपोर्ट मिलता है।
- इस फोन के फ्रन्ट पर आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है, इसे आप नॉच पर देख सकते हैं।
- फोन के बैक पर एक 50.3MP का प्राइमेरी कैमरा एक 50MP का अन्य शूटर और एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।
- फोन में आपको CIPA का OIS लेवल 4 सर्टिफाइड मिलता है। इसके अलावा आपको इसमें Zeiss optics मिलते हैं। इसके अलावा आपको फोटो आदि के लिए स्पेशल फ़िल्टर और Zeiss Lens Coating भी मिलती है।
- विडियो आदि के लिए फोन में आपको 1080p 60fps पर फ्रन्ट कैमरा से शूट करने की क्षमता और 8k 24fps पर रियर कैमरा से शूट करने की क्षमता मिलती है।
- यहाँ आपको बता देते है कि फोन में आपको MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर मिल रहा है, जो 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज से लैस है।
- फोन में आपको एंड्रॉयड 13 का भी सपोर्ट मिलता है, यह Vivo के Funtouch OS प चलता है।
- फोन में एक 4870mAh की बैटरी मिल रही है, जो 120W की वाइर्ड चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
- डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिन्ट सेन्सर भी दिया गया है। इसके अलावा Dual-band WiFi6, Bluetooth 5.3, NFC, GPS और इन्फ्रारेड पोर्ट भी इसमें आपको मिलता है।
आप Vivo X90 Pro को एक ही सिंगल वैरिएन्ट में खरीद सकते हैं, इसकी कीमत 84,999 रुपये है। हालांकि Vivo X90 की अगर चर्चा करें तो इसके 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 59,999 रुपये और 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 63,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
रेगुलर Vivo X90 की चर्चा करें तो इसमें आपको ग्लास बैक के साथ दो कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस फोन को आप Breeze Blue और Asteroid Black कलर में खरीद सकते हैं। हालांकि Pro मॉडल की बात करें तो इसे Vegan Leather Back और लेजन्डेरी ब्लैक कलर में पेश किया गया है।
Take your #XtremeImagination a notch higher and explore the new depths of creativity with #vivoX90Series.
Get yours today at amazing prices, pre-book now: https://t.co/9x4xMzwpyS pic.twitter.com/GCjkgASkXJ
— vivo India (@Vivo_India)
फोन को सेल के लिए 5 मई दोपहर 12 बजे लाया जाने वाला है। हालांकि इसके लिए प्री-बुकिंग की प्रक्रिया आज यानि 26 अप्रैल से ही शुरू हो गई है। Vivo X90 फोनएस पर आपको ऑफलाइन बाजार में 10 डिस्काउंट मिलने वाला है। हालांकि अगर आप फोन को ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको बता देते हैं कि यहाँ आपको फोन पर 8000 रुपये का ऑफ और 8000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile