अगर आप सस्ते में एक फ्लैगशिप फोन लेने की सोच रहे हैं तो अभी काफी बढ़िया मौका है. Vivo X90 Pro की कीमत में जबरदस्त कटौती की गई है. इस फोन में DSLR जैसा कैमरा दिया गया है. Vivo X90 Pro 35 प्रतिशत की छूट के साथ ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध है. इस फोन में आपको पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ स्लीक डिजाइन और एडवांस कैमरा सिस्टम मिलेगा.
Vivo X90 Pro पर मिलने वाली डील काफी जबरदस्त है. हालांकि, यह लिमिटेड टाइम डील है. इस वजह से अगर आप कैमरा के लिए कोई फ्लैगशिप फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपको ज्यादा देर नहीं करनी चाहिए. आइए आपको Vivo X90 Pro पर मिलने वाले ऑफर के बारे में डिटेल्स से बताते हैं.
जैसा की ऊपर बताया गया है Vivo X90 Pro पर यह डील फ्लिपकार्ट पर मिल रही है. Vivo X90 Pro के 256GB वैरिएंट को ओरिजिनली 91,999 रुपये में उपलब्ध करवाया गया था. हालांकि, फ्लिपकार्ट पर अभी इसको केवल 58,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी इस फोन पर सीधे 33 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस वजह से प्रीमियम फोन के सेगमेंट में यह बढ़िया ऑप्शन बन जाता है.
यह भी पढ़ें: iPhone के Live Voicemail फीचर से परेशान? इस आसान तरीके से हो जाएगा बंद, कॉल का जवाब नहीं देने पर नहीं होगा एक्टिवेट
इसके अलावा Flipkart पर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप 5 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक पा सकते हैं. इससे फोन की कीमत और भी कम हो जाएगी. अगर आप एक बार में टोटल पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो आप फ्लिपकार्ट पर 2,075 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाला EMI ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं.
Vivo X90 Pro में एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ एक प्रीमियम इको-लेदर बैक पैनल है. यह इसको एक स्लीक और ड्यूरेबल फिनिश देता है. इस फोन में पानी और धूल रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है. फोन में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले वाइब्रेंट कलर्स , 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. यह HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है.
यह स्मार्टफोन Android 13 पर चलता है. हालांकि, प्रीमियम फोन होने की वजह से इसको लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपडेट किया जा सकता है. फोन में MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर दिया गया है. यह 12GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
कैमरा की बात करें तो फोन में DSLR जैसी फोटोग्राफी को इनेबल करने के लिए 50.3MP+50MP+12MP का कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 4870mAh की बैटरी 120W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग