पहले से कुछ खबरें आ रही हैं कि विवो के X9 स्मार्टफ़ोन जो अभी तक पेश नहीं किये गए हैं. इन स्मार्टफोंस में ड्यूल-कैमरा दोनों ही फ्रंट और बैक में हो सकता है.
पहले से कुछ खबरें आ रही हैं कि विवो के X9 स्मार्टफ़ोन जो अभी तक पेश नहीं किये गए हैं. इन स्मार्टफोंस में ड्यूल-कैमरा दोनों ही फ्रंट और बैक में हो सकता है. और अभी हाल ही में कंपनी की ओर से जारी किये गए एक टीज़र से यह साफ़ हो गया है कि इन दोनों स्मार्टफोंस में ड्यूल कैमरा होने वाले हैं.
और अब नया टीज़र सामने आया है जो सिर्फ यही नहीं कह रहा कि विवो के X9 और X9 प्लस में ड्यूल फ्रंट कैमरा होगा बल्कि इस टीज़र से यह सामने आया है कि स्मार्टफोंस में 20MP और 8MP के ड्यूल कैमरा होने वाले हैं.
अगर स्पेक्स की बात करें तो ज्यादा स्पेक्स के बारे में तो अभी कंपनी ने कुछ नहीं कहा है कि हालाँकि X9 स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 653 चिपसेट के साथ 4GB और 6GB की रैम हो सकती है और इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी होने वाली है. और आपको बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस को 17 नवम्बर को पेश किया जा सकता है.