Vivo X80 vs Vivo X80 Pro Comparison: देखें दोनों फोंस के बीच क्या है अंतर
वीवो एक्स80 और वीवो एक्स80 प्रो 2022 की शुरुआत के Vivo Flagship Phones हैं।
वीवो एक्स80 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 पर काम करता है, इसके अलावा वीवो एक्स80 डाइमेंसिरी 9000 प्रोसेसर पर काम करता है।
वीवो X80 सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन को देखें तो यह 120Hz डिस्प्ले, Android 12, 50MP प्राइमरी कैमरा, 5G और 80W चार्जिंग हैं।
Vivo X80 और Vivo X80 Pro को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये फोंस पिछले साल आई Vivo X70 सीरीज़ की जगह आए हैं। Vivo X80 सीरीज़ में कैमरा सेटअप को Zeiss का साथ दिया गया है। साथ ही फोन गिम्बल स्टेबलाइज़ेशन सिस्टम के साथ आया है। आज हम दोनों ही फोंस के स्पेक्स और फीचर आदि की तुलना करने वाले हैं। यहाँ आप जान सकते है कि आखिर इन दोनों ही फोंस में कीमत के अलावा स्पेक्स और फीचर का क्या अंतर है।
यह भी पढ़ें: 20 मई को Amazon Prime पर रिलीज़ होगी Acharya
Vivo X80 vs Vivo X80 Pro कंपेरिजन
The vivo X80 and X80 Pro come in a Cosmic Black colour while the Vivo X80 comes in Urban Blue colour too.
Vivo X80 स्पेसिफिकेशन (Vivo X80 specifications)
Vivo X80 में 6.7 इंच की फुल HD+AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और डिस्प्ले के सेंटर पर पंच-होल दिया गया है। फोन कोस्मिक ब्लैक और अर्बन ब्लू रंगों में आया है।
स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 9000 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 12GB LPDDR5 रैम व 256GB UFS 3.1 स्टोरेज का साथ दिया गया है। फोन एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित Funtouch OS पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: जेब में ड्राइविंग लाइसेन्स न होने पर भी नहीं कटेगा चालान! इन यूजर्स के बड़े काम आएगी ये ट्रिक
X80 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसे OIS सपोर्ट दिया गया है। फोन में 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा जिसे 2x ऑप्टिकल ज़ूम और गिम्बल स्टेबलाइज़ेशन सपोर्ट दिया जाएगा। रियर कैमरा से 60FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। फोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
डिवाइस में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी मिल रही है जो 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Model |
Vivo X80 | Vivo X80 Pro |
Display | 6.78-inch, E5 AMOLED, FHD+, 120Hz, MEMC | 6.78-inch, E5 AMOLED LTPO2, QHD+, 1-120Hz, MEMC |
Front Camera | 32MP within a central punch-hole cutout | 32MP within a central punch-hole cutout |
Rear Cameras | 50MP (Sony IMX866, OIS)+ 12MP ultrawide+ 12MP (2x, 20x superzoom), Zeiss optics, Zeiss T* coating, V1+ ISP | 50MP (Samsung GNV, OIS)+ 48MP ultrawide+ 12MP (2x, gimbal)+ 8MP (periscope, 5x, 60x super zoom, OIS), Zeiss optics, Zeiss T* coating, V1+ ISP |
Software | Android 12 with OriginOS Ocen (Funtouch OS 12 for global markets) | Android 12 with OriginOS Ocean (Funtouch OS 12 for global markets) |
Processor | MediaTek Dimensity 9000 | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 |
Memory | LPDDR5 + UFS 3.1 | LPDDR5 + UFS 3.1 |
Battery | 4500mAh + 80W wired charging | 4700mAh + 80W wired charging, 50W wireless charging and 10W reverse wireless charging |
Misc. | USB-C 3.2 Gen 1, stereo speakers, 5G, WiFi 6, Bluetooth 5.3, dual-band GPS, under-display fingerprint scanner | IP68 dust and water resistance, USB-C 3.2 Gen 1, HiFi amp for Type-C headphones, stereo speakers, 5G, WiFi 6, Bluetooth 5.2 (5.3 in Dimensity model), dual-band GPS, under-display ultrasonic fingerprint scanner |
Vivo X80 Pro स्पेसिफिकेशन (Vivo X80 Pro specifications)
Vivo X80 Pro में 6.7 इंच की WQHD+ रेजोल्यूशन वाली 10-बिट AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो LTPO3 के साथ आता है और इसकी रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz तक सपोर्ट करती है। साथ ही फोन को HDR10+ प्लेबैक सपोर्ट भी दिया गया है। डिवाइस में कर्व स्क्रीन दी गई है जिसके फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
डिवाइस को IP68 रेटिंग दी गई है जो डस्ट और वॉटर को इस तक पहुंचने से रोकती है। डिवाइस केवल एक कलर कॉस्मिक ब्लैक में आया है।
Vivo X80 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 12GB LPDDR5 रैम व 256GB UFS 3.1 स्टोरेज का साथ दिया गया है। फोन एंडरोइड 12 (android 12) पर आधारित Funtouch OS 12 पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100-मैक्स SoC के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Ace Racing Edition
Vivo X80 Pro के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसके साथ 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 12MP टेलीफोटो कैमरा 2x ऑप्टिकल ज़ूम व गिम्बल OIS के साथ दिया गया है। इसके अलावा, 8MP पेरिस्कोप कैमरा 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आया है। रियर कैमरा से 60FPS पर 8K और 4K UHD रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
Vivo X80 Pro में इन-स्क्रीन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है और डिवाइस में 4,700mAh की बैटरी मिल रही है जो 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है और इसे 50W फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Vivo X80 और Vivo X80 Pro की कीमत और उपलब्धता (Vivo X80 and Vivo X80 Pro Pricing and Availability)
Vivo X80 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत Rs 54,999 है जबकि 12GB+256GB वेरिएंट को Rs 59,999 में पेश किया गया है। Vivo X80 Pro की कीमत Rs 79,999 है जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है।
Vivo X80 series को 25 मई से भारत में सेल किया जाएगा और सेल फ्लिपकार्ट (Flipkart), विवो के इंडिया स्टोर्स व ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: Flipkart पर सेल में आ रहा है दुनिया का सबसे पतला 5G फोन, Moto Edge 30
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile