Flipkart ने 2 जनवरी से Vivo Days Sale की शुरुआत की थी
Vivo X80 पर मिल रहा है खास ऑफर
6 जनवरी तक चलेगी फ्लिपकार्ट पर विवो की यह सेल
Flipkart ने 2 जनवरी से Vivo Days Sale की शुरुआत की थी जो 6 जनवरी तक चलने वाली है। इस सेल के तहत Vivo के बेहतरीन स्मार्टफोन X80 को किफायती कीमत में घर ले जा सकते हैं। आज हम ऐसे ही कुछ खास ऑफर के बारे में आपको बता रहे हैं।
चल रही सेल के दौरान ग्राहक 5,722 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर इस फोन को खरीद सकते हैं। यानि केवल 5,722 रुपये देकर फोन अपना बना सकते हैं और इसके बाद हर महीने के हिसाब से इसकी बाकी ईएमआई चुका सकते हैं। साथ ही आप चाहें तो डिवाइस को एक्सचेंज ऑफर के तहत भी खरीद सकते हैं। अगर आप एक्सचेंज बोनस पाने में कामयाब होते हानी तो आपको 21,400 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है।
Vivo X80 Specifications
Vivo X80 में 6.7 इंच की फुल HD+AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और डिस्प्ले के सेंटर पर पंच-होल दिया गया है। फोन कोस्मिक ब्लैक और अर्बन ब्लू रंगों में आया है। Vivo X80 स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 9000 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 12GB LPDDR5 रैम व 256GB UFS 3.1 स्टोरेज का साथ दिया गया है। फोन एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित Funtouch OS पर काम करता है।
Vivo X80 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसे OIS सपोर्ट दिया गया है। फोन में 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा जिसे 2x ऑप्टिकल ज़ूम और गिम्बल स्टेबलाइज़ेशन सपोर्ट दिया जाएगा। रियर कैमरा से 60FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। फोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।