Vivo X80 और Vivo X80 Pro को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये फोंस पिछले साल आई Vivo X70 सीरीज़ की जगह आए हैं। Vivo X80 सीरीज़ में कैमरा सेटअप को Zeiss का साथ दिया गया है। साथ ही फोन गिम्बल स्टेबलाइज़ेशन सिस्टम के साथ आया है।
Vivo X80 series डिमेन्सिटी 9000 चिपसेट के साथ भारत में आने वाला पहला स्मार्टफोन है जबकि X80 Pro स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 द्वारा संचालित होगा। इसके अलावा, X80 series को Vivo V1+ चिप का भी साथ दिया गया है जो कैमरा और गेमिंग के लिए AI प्रोसेसिंग को हैंडल करता है जिससे मुख्य SoC पर स्ट्रेस न पड़े।
यह भी पढ़ें: मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100-मैक्स SoC के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Ace Racing Edition
Vivo X80 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत Rs 54,999 है जबकि 12GB+256GB वेरिएंट को Rs 59,999 में पेश किया गया है। Vivo X80 Pro की कीमत Rs 79,999 है जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है।
Vivo X80 series को 25 मई से भारत में सेल किया जाएगा और सेल फ्लिपकार्ट (Flipkart), विवो के इंडिया स्टोर्स व ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।
Vivo X80 में 6.7 इंच की फुल HD+AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और डिस्प्ले के सेंटर पर पंच-होल दिया गया है। फोन कोस्मिक ब्लैक और अर्बन ब्लू रंगों में आया है।
स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 9000 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 12GB LPDDR5 रैम व 256GB UFS 3.1 स्टोरेज का साथ दिया गया है। फोन एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित Funtouch OS पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: 20 मई को Amazon Prime पर रिलीज़ होगी Acharya
X80 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसे OIS सपोर्ट दिया गया है। फोन में 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा जिसे 2x ऑप्टिकल ज़ूम और गिम्बल स्टेबलाइज़ेशन सपोर्ट दिया जाएगा। रियर कैमरा से 60FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। फोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
डिवाइस में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी मिल रही है जो 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Vivo X80 Pro में 6.7 इंच की WQHD+ रेजोल्यूशन वाली 10-बिट AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो LTPO3 के साथ आता है और इसकी रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz तक सपोर्ट करती है। साथ ही फोन को HDR10+ प्लेबैक सपोर्ट भी दिया गया है। डिवाइस में कर्व स्क्रीन दी गई है जिसके फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
डिवाइस को IP68 रेटिंग दी गई है जो डस्ट और वॉटर को इस तक पहुंचने से रोकती है। डिवाइस केवल एक कलर कॉस्मिक ब्लैक में आया है।
Vivo X80 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 12GB LPDDR5 रैम व 256GB UFS 3.1 स्टोरेज का साथ दिया गया है। फोन एंडरोइड 12 (android 12) पर आधारित Funtouch OS 12 पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: Vivo Y75 4G का भारतीय लॉन्च हुआ टीज़, ऑनलाइन सामने आए स्पेक्स
Vivo X80 Pro के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसके साथ 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 12MP टेलीफोटो कैमरा 2x ऑप्टिकल ज़ूम व गिम्बल OIS के साथ दिया गया है। इसके अलावा, 8MP पेरिस्कोप कैमरा 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आया है। रियर कैमरा से 60FPS पर 8K और 4K UHD रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
Vivo X80 Pro में इन-स्क्रीन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है और डिवाइस में 4,700mAh की बैटरी मिल रही है जो 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है और इसे 50W फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।