धमाकेदार कैमरा फीचर्स के साथ 18 मई को लॉन्च होंगे Vivo X80 और Vivo X80 Pro स्मार्टफोन, देखें क्या हो सकती है कीमत
Vivo ने अपने Vivo X70 सीरीज को Vivo की ओर से October 2021 में पेश किया गया था
हालांकि अब लगभग मात्र 6 महीने के बाद ही कंपनी अपनी एक नई सीरीज को यानि Vivo X80 Series को इंडिया में लाने के लिए तैयार है
इंडिया में Vivo X80 Series के फोंस को 18 मई को लॉन्च किया जाने वाला है
हम जानते है कि Vivo ने अपने Vivo X70 सीरीज को Vivo की ओर से October 2021 में पेश किया गया था, हालांकि अब लगभग मात्र 6 महीने के बाद ही कंपनी अपनी एक नई सीरीज को यानि Vivo X80 Series को इंडिया में लाने के लिए तैयार है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इंडिया में Vivo X80 Series के फोंस को 18 मई को लॉन्च किया जाने वाला है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस सीरीज में Vivo X80 और Vivo X80 Pro स्मार्टफोन होने वाले है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस सीरीज को पहले ही कुछ बाजारों में उपलब्ध करा दिया गया है। इससे साफ हो जाता है कि इंडिया में भी इनके स्पेक्स लगभग एक जैसे ही रहने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर इन दोनों ही फोंस के बारे में क्या क्या आपका जानना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: यह हफ्ता OTT पर जाने वाला है बेहद खास, लव स्टोरी से थ्रिलर वेब सीरीज़ तक, सब होगा रिलीज़
Vivo X80 और Vivo X80 Pro की इंडिया में अनुमानित कीमत
यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Vivo X80 जो इस सीरीज का स्टैन्डर्ड मॉडल होने वाला है, इसकी कीमत 45,000 रुपये के आसपास हो सकती है, इस कीमत में यह फोन OnePlus 9 RT को कड़ी टक्कर देने वाला है। हालांकि अगर हम Vivo X80 Pro की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस फोन की कीमत 60,000 रुपये से 65,000 रुपये बीच रह सकती है। अब यह फोन इंडिया के बाजार में Realme GT 2 Pro और OnePlus 10 Pro को कड़ी टक्कर देने वाला है।
Vivo X80 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
इस फोन में आपको एक FHD+ डिस्प्ले मिलने वाली है जो एक 6.78-इंच की सकरी होगी। फोन में AMOLED Panel भी आपको मिलने वाला है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में आपको एक पंच-होल भी मिल रहा है। Vivo X80 में आपको एक यूनीक डिजाइन मिलने वाला है। Vivo X80 फोन में आपको मीडियाटेक प्रोसेसर मिलने वाला है, जो Dimensity 900 हो सकता है। साथ ही फोन में आपको एंड्रॉयड 12 का भी सपोर्ट मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Amazon Prime पर फ्री में फिल्में देखने के लिए करें ये काम, 30 दिन तक नहीं लगेगा कोई चार्ज
फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा मिलने वाला है, जो 50MP Sony IMX866 RGBW सेन्सर से लैस है, फोन में आपको एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 12MP का पोर्ट्रेट कैमरा भी मिलने वाला है। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि फोन को 32MP के फ्रन्ट कैमरा से लैस किया जा सकता है। Vivo X80 में आपको एक 4500mAh की बैटरी मिलने वाली है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
Vivo X80 Pro के स्पेक्स और फीचर
Vivo X80 Pro में आपको एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलने वाला है। जो हम OnePlus 10 Pro और गैलक्सी s22 Series के अलावा Realme GT 2 Pro और अन्य फोंस में देख चुके हैं। कैमरा आदि की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Vivo X80 फोन में आपको एक 50MP का क्वाड-कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जिसमें आपको एक 48MP का अन्य सेंसर और 12MP और 8MP का सेन्सर भी मिलने वाला है। इस फोन में आपको IP68 वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग 50W की वायरलेस चार्जिंग वाली एक 4700mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है।
यह भी पढ़ें: 21 जुलाई से शुरू होगी Google Pixel 6a की प्री-बुकिंग, जानिए डिटेल्स
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile