Vivo X70, X70 Pro and X70 Pro+ स्मार्टफोन 9 सितम्बर को किये जा सकते हैं लॉन्च, देखें डिटेल्स
वीवो (Vivo) द्वारा एक नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज (Vivo New Flagship Smartphone series) के लॉन्च पर कई अफवाहों और लीक के बाद, कंपनी ने अब पुष्टि की है कि उसके नए डिवाइस जल्द ही लॉन्च किये जाने वाले हैं
वीबो (Weibo) पर हाल ही में एक पोस्ट में, कंपनी (Vivo) ने अपने तीन स्मार्टफोन वीवो एक्स70 (Vivo X70), वीवो एक्स70 प्रो (Vivo X70 Pro) और वीवो एक्स70 प्रो+ (VivoX70 Pro+) के लिए 9 सितंबर को लॉन्च की तारीख की घोषणा की है
अभी के लिए, स्मार्टफोन केवल चीन में लॉन्च किए जाएंगे और जल्द ही एक वैश्विक रोलआउट की उम्मीद है
वीवो (Vivo) द्वारा एक नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज (Vivo New Flagship Smartphone series) के लॉन्च पर कई अफवाहों और लीक के बाद, कंपनी ने अब पुष्टि की है कि उसके नए डिवाइस जल्द ही लॉन्च किये जाने वाले हैं। वीबो (Weibo) पर हाल ही में एक पोस्ट में, कंपनी (Vivo) ने अपने तीन स्मार्टफोन वीवो एक्स70 (Vivo X70), वीवो एक्स70 प्रो (Vivo X70 Pro) और वीवो एक्स70 प्रो+ (VivoX70 Pro+) के लिए 9 सितंबर को लॉन्च की तारीख की घोषणा की है। यह भी पढ़ें: पुराने एंड्राइड फोन से नए स्मार्टफोन में डेटा कैसे ट्रांसफर करें, देखें सबसे सरल तरीका
शुरुआत में कहाँ लॉन्च होंगे ये Vivo के Latest Vivo Phones
अभी के लिए, स्मार्टफोन केवल चीन में लॉन्च किए जाएंगे और जल्द ही एक वैश्विक रोलआउट की उम्मीद है। वीवो का पोस्ट X70 प्रो+ (Vivo X70 Pro+) की एक इमेज के साथ आता है जो हमें इस बात की झलक दिखाता है कि स्मार्टफोन से क्या उम्मीद की जाए। दिलचस्प बात यह है कि स्मार्टफोन के बारे में पिछली अटकलों के साथ बहुत कुछ देखा जा सकता है। यह भी पढ़ें: 2021 के बेस्ट स्मार्टफोंस हैं ये, क्या आप यूज़ कर रहे हैं इनमें से एक?
Good Morning everyone! How about to start this Wednesday with a fresh new leak?…
Well, here comes your first complete and detailed look at the #VivoX70Pro! (360° video + gorgeous 5K renders + dimensions)
On behalf of my Friends over @91mobiles -> https://t.co/Kt92Itm8Ch pic.twitter.com/rDRG0x1SOw
— Steve H.McFly (@OnLeaks) August 25, 2021
लोकप्रिय टिपस्टर ओनलीक्स (OnLeaks) के सहयोग से 91Mobiles और MySmartPrice की विशेष रिपोर्ट के अनुसार, हमें यह देखने को मिलता है कि कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स के अलावा वीवो एक्स70 (Vivo X70) और वीवो एक्स70 प्रो (Vivo X70 Pro) कैसे दिखेंगे। दोनों फोन मीडियाटेक Dimensity 1200 चिपसेट होने की उम्मीद है इसके अलावा फोंस में काफी सारे स्पेक्स एक जैसे होने वाले हैं। स्टैण्डर्ड Vivo X70 और Vivo X70 Pro model के बीच प्रमुख अंतर gimbal stabilization system की उपस्थिति हो सकता है। यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Update: अगर अपने आधार में बदलना चाहते हैं नाम, ये रहा नया तरीका
And now, in addition to my #Vivo X70 Pro leak, here comes your first complete look at the vanilla #VivoX70! (360° video + stunning 5K renders + dimensions)
This time on behalf of @mysmartprice -> https://t.co/CfwA2Zc1Or pic.twitter.com/xf5pGZLcnB
— Steve H.McFly (@OnLeaks) August 25, 2021
Vivo X70 और Vivo X70 Pro के लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
अगर लीक रेंडर की बात की जाए तो आपको बता देते है कि Vivo X70 मोबाइल फोन में आपको एक 6.5-इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है, इसके अलावा Vivo X70 Pro में आपको एक इसी साइज़ की कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिलने वाली है। दोनों ही फोंस में आपको पंच-होल कटआउट मिलने वाला है, इसके अलावा यह आपको टॉप-सेण्टर में देखने को मिलने वाला है। फोन में आपको चारों ओर काफी थिन बेजल्स भी मिलने वाले हैं, जो मात्र नाम के लिए ही फोंस में होंगे। यह भी पढ़ें: क्या आप भी हैं Mi यूजर? जल्द बंद हो सकता है ब्रांड, जानें क्यों लिया कंपनी ने ये फैसला
इसके अलावा आपको बता देते है कि Vivo X70 मोबाइल फोन आपको 8mm थिकनेस के साथ मिलने वाला है। हालाँकि अगर हम Vivo X70 Pro की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि 7.7mm थिकनेस के साथ आने वाला है। दोनों ही फोंस में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलने वला है, साथ ही फोन में आपको FHD+ रेजोल्यूशन हाई-रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
ऐसा भी सामने आ रहा है कि दोनों ही फोंस यानी Vivo X70 और Vivo X70 Pro में आपको MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट मिलने वाला है, इसके अलावा फोंस में आपको 12GB तक रैम भी मिलेगी। ऐसा भी सामने आ रहा है कि फोंस में 256GB स्टोरेज वैरिएंट भी होने वाला है। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ
Vivo X70 मोबाइल फोन में आपको ज़िस ब्रांडिंग के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, साथ ही फोन में आपको ट्रिपल LED फ़्लैश भी मिल रही है। हालाँकि Vivo X70 Pro में लीक से सामने आ रहा है कि इसमें आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जो एक वर्टीकल स्टैक में देखने को मिल रहा है, इतना ही नहीं इसमें आपको एक ट्रिपल LED फ़्लैश भी मिलेगी। हालाँकि कैमरा के बारे में सही जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, सितम्बर में लॉन्च से पहले इन फोंस के बारे में काफी जानकारी सामने आने वाली है। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile