विवो X7, X7 प्लस पेश, 4GB रैम से लैस
इन दोनों फोंस में स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही दोनों को 4GB रैम के साथ पेश किया गया है. दोनों ही 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है.
विवो ने बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफ़ोन विवो X7 और X7 प्लस को पेश किया है. इन दोनों स्मार्टफ़ोन के कई फीचर्स एक जैसे ही हैं, हालाँकि दोनों फोंस में कुछ अंतर भी है. इन दोनों फोंस में स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही दोनों को 4GB रैम के साथ पेश किया गया है. दोनों ही 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
अगर विवो X7 स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर नज़र डालें तो इसमें 5.2-इंच की मौजूद है, वहीँ X7 प्लस में 5.7-इंच की डिस्प्ले दी गई है. दोनों ही फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले हैं. दोनों फोंस 16 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है, वहीँ, X7 में 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा दिया गया है, X7 प्लस में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. यह दोनों ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन के साथ पेश किए गए हैं. दोनों में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. यह दोनों ही एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है.
विवो X7 स्मार्टफ़ोन का साइज़ 147.3 x 71.8 x 7.2mm और वजन 151 ग्राम है. X7 में 3,000mAh की बैटरी मौजूद है. वहीँ, X7 प्लस में 4,000mAh की बैटरी मौजूद है. विवो X7 स्मार्टफ़ोन 7 जुलाई से उपलब्ध होगा. इसकी कीमत CNY 2,498 ($375) है. विवो X7 प्लस 15 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: बाज़ार में नए आए हैं ये 5 स्मार्टफोंस
इसे भी देखें: ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस…