इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मूनलाइट फ़्लैश के साथ मौजूद होगा.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी विवो ने पहले ही घोषणा कर बता दिया है कि, वह 30 जून को बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफ़ोन पेश करेगी. इन स्मार्टफोंस का नाम है विवो X7 और X7 प्लस. इसके साथ ही कंपनी ने इन स्मार्टफोंस के कुछ स्पेक्स के बारे में भी जानकारी दी थी. अभी कुछ दिन पहले विवो X7 स्मार्टफ़ोन की स्पाई इमेज भी सामने आई थी. कंपनी द्वारा जारी के टीज़र इमेज से इस फ़ोन के कुछ स्पेक्स की भी पुष्टि हुई थी. अब विवो X7 प्लस स्मार्टफ़ोन की इमेज और स्पेक्स लीक हुए हैं.
इस लीक के अनुसार, विवो X7 प्लस स्मार्टफ़ोन में मेटल बॉडी डिज़ाइन दिया गया है. यह रोज गोल्ड रंग में मिलेगा. यह बड़ी डिस्प्ले के साथ आएगा.
इस लीक के अनुसार, विवो X7 प्लस स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080पिक्सल होगा. यह फ़ोन स्नेपड्रैगन 652 ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस होगा. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मूनलाइट फ़्लैश के साथ पेश हो सकता है. इसमें के फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद हो सकता है. फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन में ही मौजूद होगा. इसकी कीमत लगभग Rs. 26,729 हो सकती है.