यह 4GB की रैम से भी लैस है. साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 16 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी विवो जल्द ही बाज़ार में अपना नया फ़ोन X7 पेश करने वाली है. पिछले काफी समय से इस फ़ोन के बारे में कई तरह की जानकारी सामने आई है, जिनसे हमें इस फ़ोन के बारे में कई तरह की जानकारी मिली है. अब यह फ़ोन चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर नज़र आया है. हालाँकि यहाँ इस फ़ोन की तस्वीर नज़र नहीं आ रही है. लेकिन यहाँ इस फ़ोन के स्पेक्स के बारे में जानकारी दी गई है.
TENAA की इस लिस्टिंग की अगर बात करें तो इसमें 1.8GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. यह 4GB की रैम से भी लैस है. साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 16 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसका साइज़ 147.3 × 71.85 × 7.24mm और वजन 151 ग्राम है. यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप और आधारित होगा. इसमें 2930mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. यह शैम्पेन गोल्ड, पिंक गोल्ड, गोल्ड और रोज गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा.
वैसे बता दें कि विवो 30 जून को विवो X7 और विवो X7 प्लस स्मार्टफोंस को पेश करेगी.