वीवो (Vivo) ने इस साल की शुरुआत में भारत में फ्लैगशिप X60 सीरीज (Vivo X60 Series) लॉन्च की थी। कंपनी ने तीन नए फोन Vivo X60, X60 Pro और X60 Pro Plus लॉन्च किए। अफवाहें बताती हैं कि कंपनी सितंबर में X60 सीरीज का सक्सेसर लॉन्च करेगी। Vivo X70 सीरीज (Vivo X70 Series) के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे चरण के दौरान लॉन्च होने की उम्मीद है। जैसे ही वीवो X70 सीरीज़ (Vivo X70 Series) के लॉन्च की तैयारी कर रहा है, उसने अपने वैनिला X60 (Vanilla Vivo X60) की कीमत में कटौती (Vivo X60 Price Cut) की घोषणा की है। वीवो (Vivo) फोन के दो स्टोरेज विकल्पों (Vivo X60 two storage model) की भारत में कीमत में 3,000 रुपये तक की कटौती (Rs 3000 Price Cut on Vivo X60) की गई है। आइए भारत में वीवो एक्स60 (Vivo X60 New Price) की कीमत, स्पेक्स (Vivo X60 Specifications) और अन्य विवरणों (Vivo X60 Other Details) पर एक नजर डालते हैं। Vivo X60 का रिव्यु यहाँ पढ़ें!
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio के ये नए 5 रिचार्ज प्लान Vi और Airtel के प्लान्स पर हर तरह से भारी, देखें डिटेल्स
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Vivo X60 मोबाइल फोन के प्राइस में बड़ी कटौती हुई है। (Vivo X60 Price Cut In India) आपको बता देते हैं कि कंपनी के इस धाकड़ फोन की कीमत में 3000 रुपये की कटौती देखी गई है। (Rs 3000 Price cut on Vivo X60) अब मोबाइल फोन यानी Vivo X60 की कीमत 34,990 रुपये से शुरू होती है। (Rs 34,990 is the new price of Vivo X60) आपको बता देते है कि आधिकारिक लिस्टिंग से सामने आ रहा है कि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को इंडिया में 37,990 रुपये में लिया जा साथ था लेकिन अब इसे यानी Vivo X60 के इसी रैम और स्टोरेज मॉडल को 3000 रुपये कम प्राइस में 34,990 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान में केवल Rs 1.42 में मिलता है 1GB डाटा, जानें क्या है पूरे बेनिफ़िट
इसके अलावा अगर हम Vivo X60 मोबाइल फोन के टॉप एंड-मॉडल यानी Vivo X60 Top end Model) की चर्चा करें जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज में आता है तो इसे अब 39,990 रूपये में ख़रीदा जा सकता लेकिन इसके पहले तक इसकी कीमत 41,990 रुपये थी, इसका मतलब है कि इस मॉडल में 2000 रुपये का प्राइस कट हुआ है। कुछ ऑफर की बात करें तो आपको बता देते है कि Vivo की ओर से भी तक Vivo X60 मोबाइल फोंस पर आपको 10 HDFC Bank और ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर 10 फीसदी का कैशबैक देना जारी रखा है। हालाँकि इसके अलावा आपको वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी Vivo की ओर से देना जारी है। (What is the new price of Vivo X60). इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F41 पर धमाकेदार ऑफर, केवल Rs 503 की EMI में हो जाएगा फोन आपका, और भी हैं ऑफर…
Vivo X60 और X60 Pro को सेम मेटल और ग्लास बिल्ड और सिमिलर डिज़ाइन दिया गया है। Vivo X60 की थिकनेस 7.4mm है और इसका वज़न 176 ग्राम है। X60 Pro की थिकनेस 7.6mm और वज़न 179 ग्राम है। बैक पैनल को गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है। Vivo X60 और X60 Pro में 6.56 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2376×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले के टॉप पर पंच-होल नौच कटआउट दिया गया है। X60 में फ्लैट स्क्रीन दी गई है जबकि X60 Pro कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आया है। दोनों डिस्प्ले X60 Pro रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट करती हैं। इसके अलावा इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर रखा गया है। इसे भी पढ़ें: Google पर 5000% ज़्यादा सर्च किया गया इसे, जानें क्या है जिसे जानना चाहती है पूरी दुनिया
Vivo X60 और X60 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जो ओक्टा कोर CPU होगा और इसे एड्रेनो 650 GPU के साथ पेयर किया जाएगा। फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिला है। फोन एंडरोइड 11 पर आधारित Funtouch 11.1 पर काम करेगा। इसे भी पढ़ें: Vi ने मारी बाज़ी Jio-Airtel को परखनी देते हुए लॉन्च किये सबसे धाकड़ प्लान, देखें डिटेल्स
Vivo X60 और X60 Pro में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का टेलीफोटो कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। X60 का प्राइमरी कैमरा को OIS सपोर्ट दिया गया है जबकि X60 Pro में दूसरी जनरेशन का गिम्बल स्टेबलाइजेशन सिस्टम दिया गया है। रियर कैमरा से 60FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। फोन के फ्रंट पर 4K UHD का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। Vivo X60 में 4,300mAh की बैटरी मिल रही है जबकि X60 Pro में 4,200mAh की बैटरी दी गई है और इसे 33W फास्ट चार्जिंग भी मिल रही है। इसे भी पढ़ें: Paytm LPG Booking पर लाया सबसे धाकड़ ऑफर, मिलेगा 2700 रुपये का कैशबैक, जानें क्या करना होगा