अभी हाल ही में कंपनी ने चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट वाइबो पर यह जानकारी शेयर की गई थी कि 30 नवंबर को विवो X6 स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी विवो आज अपने नए स्मार्टफ़ोन X6 को लॉन्च कर सकती है. दरअसल आज कंपनी एक इवेंट का आयोजन कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में कंपनी अपना नया स्मार्टफ़ोन X6 पेश कर सकती है. कंपनी ने इस इवेंट के लिए पहले ही इंवाइट भेज दिए थे.
आपको बता दें कि, अभी हाल ही में कंपनी ने चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट वाइबो पर यह जानकारी शेयर की गई थी कि 30 नवंबर को विवो X6 स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है.
इससे पहले विवो ने इस स्मार्टफ़ोन से संबंधित एक फोटो शेयर की थी, जिसमें X6 में फिंगरप्रिंट होने की बात कही गई है. कंपनी ने नए फोन को फिंगरप्रिंट स्कैनर में 360 डिग्री रोटेशन क्षमता होने की बात कही है जिससे फिंगरप्रिंट स्कैनर में किसी भी एंगल से अपनी फिंगर टच कर इसे लॉक और अनलॉक कर सकते हैं.
इसी के साथ फोन में बड़ी स्क्रीन देखने को मिल सकती है. इसमें फिंगरप्रिंट के माध्यम से पेमेंट ऑप्शन भी होगा. यह खबर सबसे पहले जीएसएम अरीना पर प्रकाशित की गई है.
इस फोटोग्राफ से पहले भी वीवो ने X6 मॉडल के बारे में थोड़ी जानकारी दी थी. कंपनी ने इससे पहले एक फोटो शेयर किया था जिसमें वीवो X6 में 4GB रैम और 4G LTE सपोर्ट होने की जानकारी दी गई थी. इससे पहले मिली जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन में 1GB ग्राफिक्स मैमोरी और 4mm पतला होने की बात कही गई है.
इसके साथ ही जानकारी है कि, विवो X6 को मीडियाटेक हेलियो X10 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है.