विवो की नई पेशकश लॉन्च किया X5, ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 4G सपोर्ट से लैस

Updated on 22-Jul-2015
HIGHLIGHTS

विवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन X5 प्रो लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 27,980 रखी गई है.

विवो ने आज अपना नया स्मार्टफ़ोन X5 प्रो भारत में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 27980 रखी गई है.15 अगस्त से यह स्मार्टफ़ोन बाज़ारों में उपलब्ध हो जाएगा. यह मई में चीन में उपलब्ध था. इस लॉन्च के साथ ही इस महीने भारत में लॉन्च हुए दो नए स्मार्टफोंस की कीमत का भी खुलासा कर दिया है. ये स्मार्टफोंस हैं विवो V1 जिसकी कीमत Rs. 17,980 और विवो V1 मैक्स जिसकी कीमत Rs. 21,980 रखी गई है. कंपनी ने अभी V1 मैक्स की डिटेल्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलाशा नहीं है अभी यह घोषणा करनी बाकी है.

विवो के इस नए स्मार्टफ़ोन X5 प्रो की सबसे बड़ी खासियत इसकी ऑय स्कैनर टेक्नोलॉजी है, इसे इस डिवाइस के लॉक खोलने को लेकर तो जरुरी बताया ही जा रही है साथ ही इसके माध्यम से इस फ़ोन से किसी भी तरह के डाटा की चोरी नहीं की जा सकती है. हालाँकि बुरी बात यह है कि भारत में यह स्मार्टफ़ोन इस तकनीक के साथ लॉन्च हुआ ही नहीं है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन की दूसरी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो कई साड़ी तस्वीरों को मिलकर 32GB मेगापिक्सेल रेजोल्यूशन की तस्वीर में बदल सकता है. इसके साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन काफी पतला है यह महज़ 6.44mm का ही है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप के साथ कंपनी के फनटच ओएस 3.0 UI पर चलता है. स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की AMOLED फुल एचडी 1080×1920 पिक्सेल की डिस्प्ले जो 2.5D ग्लास से लैस तकनीक से लैस है दी गई है. साथ ही बता दें इसे कोर्निंग गोरिला ग्लास से प्रोटेक्शन भी दिया गया है. 21 आगामी स्मार्टफोंस, यहाँ जानें इनके बारे में

यह स्मार्टफ़ोन 4G LTE को सपोर्ट करता है (TDD-LTE B40 2300MHz और FDD-LTE B3 1800MHz) को भारत में लॉन्च किया गया है. स्मार्टफ़ोन में 64-बिट ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर (फोर ARM कोर्टेक्स-A53 1.5GHz+ फोर कोर्टेक्स-A53 कोर्स 1.0Ghz) दिया गया है. साथ ही आपको स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम के साथ एड्रेनो 405 GPU भी दिया गया है. आपको या फ़ोन 16GB इन्टरनल स्टोरेज के साथ मिल रहा है और अगर आप इसमें इजाफा करना चाहते हैं तो आप से माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. विवो X5 प्रो में दोनों नेनो-सिम और माइक्रो-सिम स्लॉट दिए गए हैं, और दोनों ही 4G को सपोर्ट करते हैं. बता दें कि स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. फ़ोन में 2450mAh क्षमता की बदिस बैटरी भी दी गई है. क्या आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं? तो यह भी जानते हैं कि शॉपिंग पोर्टल्स कितने विश्वसनीय हैं… अगर नहीं तो यहाँ जानिये.

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :