Vivo X21 का वर्ल्ड कप एडिशन चीन में हुआ पेश

Vivo X21 का वर्ल्ड कप एडिशन चीन में हुआ पेश
HIGHLIGHTS

Vivo X21 वर्ल्ड कप एडिशन दो रंगों तिबतियन ब्लू और विक्ट्री रेड में उपलब्ध होगा जो वर्ल्ड कप होस्ट करने वाले देश रूस के झंडे के कलर को दर्शा रहा है।

FIFA और Vivo ने आने वाले दोनों वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स के लिए साझेदारी की है, जो रूस और क़तर में होंगे। इसी साझेदारी के तहत Vivo ने अपने Vivo X21 डिवाइस का नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसे Vivo X21 वर्ल्ड कप एडिशन नाम दिया गया है। यह स्मार्टफोन कुछ ख़ास रंगों और ब्रांडिंग में उपलब्ध होगा।

Vivo X21 वर्ल्ड कप एडिशन दो रंगों तिबतियन ब्लू और विक्ट्री रेड में उपलब्ध होगा जो वर्ल्ड कप होस्ट करने वाले देश रूस के झंडे के कलर को दर्शा रहा है। इसके अलावा स्मार्टफोन के बैक के निचले हिस्से पर टूर्नामेंट का लॉगो भी मौजूद है और बैक पैनल पर एक फेंसी पैटर्न भी दिया गया है।

इन विजुअल बदलावों के अलावा, डिवाइस की स्पेसिफिकेशंस समान हैं। Vivo X21 स्मार्टफोन में आपको एक 6.28-इंच की FHD+ डिस्प्ले 2280×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है। इसके अलावा इसके आस्पेक्ट रेश्यो की चर्चा करें तो यह 19:9 है। स्मार्टफोन में एक notch भी मौजूद है। जो इसे कुछ कुछ iPhone X जैसा लुक देता है। स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz की है। साथ ही फोन में आपको एक 6GB की रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी है। फोन में आपको माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दी गई है, जिसके माध्यम से आप इसकी स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरा की चर्चा करें तो स्मार्टफोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको 12-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एक 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा कैमरा को सपोर्ट देने के लिए इसमें एक LED फ़्लैश भी आपको मिल रही है। स्मार्टफोन में आपको एक ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप भी मिल रहा है, जो 12-मेगापिक्सल के कैमरा का कॉम्बो है। स्मार्टफोन AI कैमरा के साथ आ रहा है।

अगर इन स्मार्टफोंस के अन्य फीचर्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इन्हें एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ लांच किया गया है साथ ही इसमें आपको 3200mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

वाया

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo