लॉन्च से पहले ही सामने आए Vivo X200s के मुख्य स्पेक्स, देखें कैसा होगा नया वीवो फोन

लॉन्च से पहले ही सामने आए Vivo X200s के मुख्य स्पेक्स, देखें कैसा होगा नया वीवो फोन
HIGHLIGHTS

Vivo X200s को कुछ दिनों में चीन के बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है।

इस समय Vivo Phone के लॉन्च से पहले नहीं इसके मुख्य स्पेक्स सामने आए हैं।

आइए जानते है कि Vivo Phone को किन स्पेक्स के साथ लॉन्च किया जाने वाला है।

Vivo चीन के बाजार में अपने Vivo X200s और Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की घोषणा कर चुका है। हालांकि, अब इंटरनेट पर Vivo X200s सीरीज के लॉन्च से पहले ही Vivo X200s स्मार्टफोन के मुख्य स्पेक्स सामने आ चुके हैं। यह स्पेक्स वेबो पर की गई एक पोस्ट के माध्यम से सामने आए हैं। आइए जानते है कि फोन में कैसे स्पेक्स और फीचर हो सकते हैं।

Vivo X200s को लेकर इंटरनेट पर ये सब चल रहा है!

Vivo के अधिकारी ने ही इस बारे में जानकारी दी दी है कि Vivo X200s को कंपनी MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर पर लॉन्च कर सकती है। इस प्रोसेसर को भी 11 अप्रैल को ही Vivo फोन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अगर Dimensity 9400 प्रोसेसर को देखा जाए तो इसके मुकाबले Dimensity 9400+ में आपको ज्यादा क्लॉक स्पीड मिलती है।

यह भी पढ़ें: iQOO Z10’s में भी होगी 7300mAh की पावरहाउस बैटरी, क्या Vivo T4 से होगी टक्कर?

इसके अलावा फोन में इंटरनेट पर चल रही खबरों के अनुसार, BOE Q10 डिस्प्ले हो सकती है, यह एक 6.67-इंच की 1.5K रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन है। यह स्क्रीन LTPS OLED होने वाली है, इसके अलावा फोन में आपको अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी होने वाला है।

Vivo X200s को देखते हैं तो इस फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है, इसमें एक 50MP का मेन कैमरा मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में आपको 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिल रहा है, इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक 64MP का पेरिस्कोप लेंस भी दिया जा रहा है। फोन में एक 6000mAh की बैटरी भी होने वाली है। फोन में आपको बाइपास चार्जिंग क्षमता भी मिलने वाली है। इसी कारण गेमर्स के लिए यह फोन बेहतरीन और दमदार है। वीवो के आगामी फोन को लेकर ज्यादा से ज्यादा डिटेल्स आने वाले समय में सामने आ जाने वाली हैं।

गौरतलब हो कि, Vivo की ओर से इंडिया में भी Vivo T4 को लॉन्च किया जा सकता है, यह फोन Flipkart की लिस्टिंग के अनुसार, देश का सबसे बड़ी बैटरी के साथ आने वाले दमदार फोन होने वाला है। इस फोन में एक 7300mAh की बैटरी हो सकती है। इसके अलावा फोन में आपको दमदार कैमरा सेटअप भी मिल सकता है। फोन का प्राइस भी 25000 रुपये के आसपास हो सकता है।

यह भी पढ़ें: पानी के भीतर भी प्रोफेशनल फोटो खींच सकता है आपका साधारण फोन, ट्राई करके देखें ये वाले धांसू तरीके

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo