फोटोग्राफी किट के साथ आएगा Vivo X200 Ultra, DSLR को भी देगा मात! डिजाइन देख लोगों के उड़े होश

Updated on 10-Apr-2025

Vivo X200 Ultra फोटोग्राफी की दुनिया में धमाल करने जा रहा है. Vivo अपने फ्लैगशिप Vivo X200 Ultra को 21 अप्रैल 2025 को चीन में लॉन्च करने जा रहा है. इसके साथ कंपनी Vivo X200s भी लॉन्च करेगी. हालांकि, फिलहाल इसको लेकर चर्चा फोटोग्राफी की वजह से हो रही है.

Vivo X200 Ultra में Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ एक खास फोटोग्राफी किट भी दी जाएगी. जिसकी वजह से यह इस साल का सबसे हॉट स्मार्टफोन बन सकता है. आइए आपको इस फोन की सारी डिटेल्स बताते हैं. Vivo X200 Ultra में 2K रेज़ोल्यूशन वाला LTPO डिस्प्ले दिया जाएगा. यह Zeiss Master Colour के साथ आएगा.

Vivo X200 Ultra को ब्लैक, रेड और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. यह पावरफुल फोन Wireless और Bypass चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.

यह भी पढ़ें: नया AC खरीदने का प्लान? जरूर समझ लें ये बात, कम खर्च में कमरा बन जाएगा मनाली, ऑनलाइन खरीदने पर चेक करें ये 3 चीजें

Vivo X200 Ultra के साथ एक ऑप्शनल Photography Kit भी लॉन्च होगा. जिसे Vivo के प्रोडक्ट मैनेजर Han Boxiao ने Weibo पर टीज किया है. कंपनी ने दावा किया है कि यह किट रेट्रो कैमरा डिजाइन के साथ आएगा और फोटोग्राफी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा.

किट में मिलेगी 2,300mAh की बैटरी

इस किट को सीधे फोन से कनेक्ट करने के लिए USB-C कनेक्टिविटी दी जाएगी. इसमें 2,300mAh बैटरी होगी जो किट को लंबे समय तक के लिए तैयार करेगी. ब्रैकेट डिजाइन होने की वजह से कैमरा स्टेबिलिटी के लिए खास सपोर्ट मिलेगा. इससे फोटोग्राफी के दौराव हाथ हिलने का डर नहीं रहेगा.

क्रिएटर्स के लिए यह काफी खास रहने वाला है. इसमें एक क्लिक से वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की जा सकती है. इसके अलावा इसमें शोल्डर स्ट्रैप भी होगा जिससे आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं. अभी इस फोटोग्राफी किट को ब्लैक कलर ऑप्शन में टीज किया गया है लेकिन, इसको और भी कलर में लॉन्च किया जा सकता है.

पॉकेट स्मार्ट कैमरा

Vivo X200 Ultra को कंपनी ने “पॉकेट स्मार्ट कैमरा” कहा है. कंपनी ने कहा है कि इसका कैमरा सेटअप Zeiss के साथ को-इंजीनियर किया गया है और OIS सपोर्ट के साथ आता है. फोन में दिया गया कैमरा सिस्टम DSLR जैसा एक्सपीरियंस देने की तैयारी में है. यानी फोटोग्राफी लवर्स के लिए यह फोन काफी खास होने वाला है.

यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है इकलौता, मिलते हैं इतने बेनिफिट्स की शर्मा जाएंगे Airtel-Vi! अभी कर लें रिचार्ज

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :