200MP के कैमरा वाले Vivo X200 की लॉन्च डेट होगी ये, एंट्री से पहले ही 4 पॉइंट्स में समझें क्यों होगा खास

200MP के कैमरा वाले Vivo X200 की लॉन्च डेट होगी ये, एंट्री से पहले ही 4 पॉइंट्स में समझें क्यों होगा खास
HIGHLIGHTS

Vivo X200 Series की इंडिया लॉन्च डेट से पर्दा उठ गया है।

भारत में विवो अपनी इस नई सीरीज को लॉन्च करके प्रतिस्पर्धा को बढ़ा सकती है।

विवो एक्स200 सीरीज को इंडिया में 12 दिसम्बर को लॉन्च किया जाने वाला है।

Vivo ने अपनी Vivo X200 Series की लॉन्च इंडिया लॉन्च से पर्दा उठा दिया है। विवो फोन की इस नई सीरीज में Vivo X200 और विवो एक्स200 प्रो स्मार्टफोन होने वाले हैं। लॉन्च डेट सामने आ चुकी है, इंडिया में Vivo X200 Series को 12 दिसम्बर को लॉन्च जाने वाला है, लॉन्च डेट विवो फोन के कई लीक और टीजर के बाद सामने आई है। आपको जानकारी के लिए बताया देते है कि Vivo के इस फोन को चीन में अक्टूबर महीने में ही लॉन्च किया जा चुका है। आइए जानते है कि यह फोन कब और कैसे लॉन्च होगा, इसके अलावा विवो फोन में आपको का से स्पेक्स आदि मिलने वाले हैं।

Vivo X200 Series की इंडिया लॉन्च डेट

Vivo X200 Series को इंडिया के स्मार्टफोन बाजार में दोपहर को 12 दिसम्बर के दिन लॉन्च किया जाने वाला है। ब्रांड की ओर से पहले ही इस बारे में जानकारी आ चुकी है कि विवो मोबाइल को इंडिया में Amazon India और Flipkart के साथ साथ Vivo India के eStore से भी खरीदा सकता है, इसके अलावा फोन कई मेनलाइन स्टोर्स से भी खरीदने के लिए उपलब्ध होने वाला है।

यह भी पढ़ें: 32GB रैम, 6000mAh बैटरी और तीन 50MP कैमरा के साथ iQOO 13 लॉन्च, सेल से पहले ही देख डालें 5 ऑल्टरनेटिव, सभी के सभी एक से बढ़कर एक

Vivo X200 Pro के कलर वैरिएन्ट

Vivo X200 Pro को टाइटैनीअम ग्रे (ग्लॉसी फिनिश) और कॉसमॉस ब्लैक कलर में (मैट फिनिश) के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा Vivo X200 स्मार्टफोन को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इसे कॉसमॉस बलक्क Hue और Natural Green कलर में मटैलिक फिनिश पर लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo X200 Series का कैमरा कैसा होगा?

यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि दोनों ही मॉडल में आपको एक सर्कुलर कैमरा सेटअप मिलने वाला है। फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी नजर आने वाला है, जो ZEISS ब्रांडिंग के साथ आने वाला है। इसके अलावा अगर Vivo X200 Pro को देखते हैं तो जानकारी आ रही है कि यह देश का पहला ऐसा फोन होने वाला है, जिसमें 200MP का ZEISS APO Telephoto Lens मिलने वाला है।

विवो एक्स200 सीरीज की परफॉरमेंस

Vivo X200 और Vivo X200 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर होने वाला है, जो 3nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसके अलावा फोन में एक इन-हाउस V3+ इमैजिन चिप भी है। इसके अलावा Vivo X200 स्मार्टफोन में आपको एक क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलने वाली है। इसके अलावा X200 में एक कर्व डिस्प्ले मिलेगी।

क्या Vivo X200 Mini को भी इंडिया में लाया जाएगा?

अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि आखिर क्या कंपनी Vivo S200 Mini को इंडिया में लॉन्च करने वाली है या नहीं। हालांकि, अगर इस फोन को लेकर कोई भी जानकारी सामने आती है तो हम आपको जरूर अपडेट करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: सरकार ने दे दी चेतावनी, बैंक अकाउंट खाली होने से बचाना चाहते हैं तो याद कर लें ये वाले मोबाइल नंबर, वर्ना माथा ही पीटना बाकी रह जाएगा

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo