इस टॉप क्लास डिजाइन में आएगा Vivo X200, लॉन्च से पहले इंटरनेट पर मचा बवाल
Vivo X200 का लॉन्च अभी हुआ नहीं है लेकिन इस फोन को लेकर बहुत सी जानकारी इंटरनेट पर आ चुकी है। एक नई जानकारी के तौर पर Vivo X200 के लॉन्च से पहले ही इसके डिजाइन को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने आई है। इसका मतलब है कि फोन का डिजाइन कंपनी की ओर से दिखा दिया गया है। जानकारी के लिए बता देते है कि डिजाइन को लेकर यह जानकारी कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर Han Bosiao की ओर से दी गई है। आइए देखते हैं कि आखिर यह फोन कैसा होने वाला है।
- कंपनी के आधिकारिक की ओर से लॉन्च से पहले ही vivo X200 का डिजाइन रिविल कर दिया गया है।
- अब हम जानते है कि Vivo X200 को कैसे लुक और फ़ील में बाजार में उतारा जाने वाला है।
असल में कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर Han Boxiao की ओर से Weibo पर एक पिक्चर शेयर की गई है, जो इस फोन के डिजाइन से पर्दा उठा रही है। फोन को दो अलग अलग कलर में इस फोटो में देखा जा सकता है। Vivo X200 को कंपनी की ओर से ब्लू और व्हाइट कलर में पेश किया जा सकता है, जो Weibo पर शेयर की गई इस फोटो से पता चलता है।
- Blue मॉडल में आप इमेज में देख सकते है कि काफी बढ़िया रिफ्लेक्शन मिल रहा है।
- इसके अलावा लाइट के रिफ्लेक्शन को भी आप इसके बैक पर देख सकते हैं।
- हालांकि, White Model के रेगुलर मॉडल है, यह Vivo के अन्य कई फोन्स से मेल खाता नजर आता है।
दोनों ही मॉडल को देखने से पता चलता है कि यह बैक पैनल पर ग्लास से लैस हैं। हालांकि, अभी यह देखना बाकी है कि फोन को वेगन लेदर में भी पेश किया जाता है कि नहीं, अभी के लिए यही सामने आ रहा है कि फोन को ग्लास बैक से लैस करके पेश किया जाने वाला है। यहाँ आपको यह बात भी ध्यान रखनी चाहिए कि यह मॉडल जो सामने आए हैं, यह इस स्मार्टफोन के बेस मॉडल हैं।
- हालांकि अभी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अफवाहें कहती है कि Vivo X200 को एक Mini Model में भी लॉन्च किया जा सकता है।
- अभी इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, अभी के लिए यह खबर केवल अफवाहों से ही मिल रही है।
ऐसा माना जा रहा है कि Vivo की ओर से Vivo X200 को तीन अलग अलग मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को Vivo X200, Vivo X200 Pro और Vivo X200 प्रो Mini के रूप में लाया जा सकता है। यहाँ यह भी अफवाह है कि Vivo इस स्मार्टफोन को एक अन्य मॉडल यानि Vivo X200 Ultra के तौर पर भी लॉन्च कर सकता है। हालांकि, इस फोन को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo X200 Pro Mini भी होगा लॉन्च
- वीवो के ब्रांडिंग और मार्केटिंग के Vice President Jia Jingdong ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर टेनिस खिलाड़ी Zheng Qingwen का कंपनी का नया ब्रांड एंबेसडर बनने पर स्वागत किया है।
- यह पोस्ट कथित तौर पर वीवो X200 Pro Mini से बनाई गई है। इसका साफ मतलब है कि Vivo X200 Series में Vivo अपने इस Mini मॉडल को भी लॉन्च करने वाला है।
- एक और पोस्ट में, टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने सुझाव दिया है कि यह हैंडसेट वीवो X200 Pro का कॉम्पैक्ट वर्जन हो सकता है।
- इसमें अपने बड़े वर्जन के जैसे ही स्पेसिफिकेशन्स हो सकते हैं, जैसे कि हाई-रिज़ॉल्यूशन स्क्रीन, वायरलेस फास्ट चार्जिंग सिस्टम, बड़ी बैटरी और स्लिम डिजाइन।
- Vivo X100 Ultra की बात करें तो इस फोन को May 2024 में लॉन्च किया गया था।
- हो सकता है कि कंपनी नई स्मार्टफोन सीरीज के साथ भी ऐसा ही करे।
Vivo X200 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर हो सकता है। यह प्रोसेसर कंपनी का आगामी चिपसेट है, इसे कंपनी के अभी तक के सबसे पावरफुल प्रोसेसर के तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि Vivo X200 स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की OLED डिस्प्ले हो सकती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन से लैस होने वाली है।
- फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी होने वाला है, इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि फोन में ZEISS कैमरा हो सकते हैं।
Vivo X200 Series का लॉन्च कब होने वाला है?
फोन सीरीज के लॉन्च को लेकर ऐसा कहा जा सकता है कि यह चीन में 14 October, 2024 को आधिकारिक तौर पर पेश की जाने वाली है। हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं आई है कि आखिर फोन सीरीज को अन्य बाजारों में कब तक लाया जाने वाला है। अभी के लिए Vivo X200 Series के प्राइस को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन आने वाले समय में इसे लेकर जानकारी जरूर सामने आएगी।
नोट: अंदर दिखाई गई सभी इमेज काल्पनिक हैं!
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile