digit zero1 awards

Vivo के सबसे पावरफुल फोन भारत में लॉन्च, कैमरा क्वालिटी उड़ा देंगे होश! जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo के सबसे पावरफुल फोन भारत में लॉन्च, कैमरा क्वालिटी उड़ा देंगे होश! जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo ने भारत में अपनी फ्लैगशिप Vivo X200 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस लाइनअप में दो स्मार्टफोन शामिल हैं. इस सीरीज में कंपनी ने Vivo X200 और Vivo X200 Pro को लॉन्च किया है. दोनों स्मार्टफोन टॉप-ऑफ-द-लाइन कैमरों से लैस हैं और अच्छे परफॉर्मेंस के साथ आने का दावा करते हैं.

आपको बता दें कि Vivo X200 और X200 Pro दोनों फोन में Mediatek के लेटेस्ट फ्लैगशिप Dimensity 9400 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. दोनों ही फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. Vivo X200 Pro में स्मार्टफोन में पहला 200-मेगापिक्सेल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है.

Vivo X200 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X200 Pro में एल्युमीनियम फ्रेम के साथ ग्लास फ्रंट और ग्लास बैक है. यह धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP69 रेटिंग के साथ आता है. डिस्प्ले के मामले में, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन है. इसमें आपको 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट भी मिलता है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

कैमरों के लिए, हमें Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 200-मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड लेंस है. इस फोन के फ्रंट में 32-मेगापिक्सेल का सेल्फी शूटर दिया गया है. बैटरी की बात करें तो, X200 Pro में 90-Watt फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 30-Watt वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है.

Vivo X200 के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X200 अपने बड़े भाई की तुलना में साइज में थोड़ा छोटा है. डिज़ाइन के मामले में, इसमें भी एल्युमीनियम फ्रेम के साथ ग्लास फ्रंट और ग्लास बैक है. यह धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP69 रेटिंग के साथ आता है. डिस्प्ले की बात करें को इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है.

फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप है. जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है. इसमें भी फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है. इस फोन में आपको 90-Watt फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAh की बैटरी मिलती है.

सॉफ्टवेयर और प्रोसेसर

आपको बता दें कि दोनों फोन एंड्रॉयड 15-आधारित Funtouch OS 15 पर चलते हैं. कंपनी इन दोनों फोन के साथ 4 साल का एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर अपडेट देने का वादा कर रही है. जैसा ही ऊपर बताया गया है, दोनों ही फोन में Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है.

Vivo X200 सीरीज की कीमत:

भारत में वैनिला Vivo X200 Pro की कीमत 94,999 रुपये रखी गई है. इस कीमत में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज दिया जाएगा. जबकि Vivo X200 की कीमत 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के लिए 71,999 रुपये रखी गई है. इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 65,999 रुपये रखी गई है. इन फोन की बिक्री 19 दिसंबर से शुरू होगी. जबकि इन फोन को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में आया Apple जैसा फीचर! जानकर नाचने लगेंगे यूजर्स, चैटिंग होगी काफी मजेदार

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo