Vivo X20 Plus UD में 6.43-इंच की AMOLED डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप और 3900mAh की बैटरी मौजूद है.
अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस Vivo X20 Plus UD चीन में लॉन्च किया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 1 फ़रवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा. Vivo X20 Plus UD की कीमत CNY 3,598 (लगभग Rs 36,000) रखी गई है. Vivo X20 Plus UD बाज़ार में पहले से मौजूद X20 Plus का नया वेरियंट है. ओरिजिनल X20 Plus को पिछले साल सितम्बर में पेश किया गया था. इस फ़ोन में AMOLED डिस्प्ले मौजूद है, जिस पर अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.
Vivo X20 Plus UD के अन्य स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें डुअल-सिम सपोर्ट मौजूद है. यह एंड्राइड 7.1 आउट ऑफ़ बॉक्स पर काम करता है. इस फ़ोन में 6.43-इंच की AMOLED डिस्प्ले मौजूद है, जो फुल HD+ रेजोल्यूशन से लैस है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है. यह एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले है. फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ ही 4GB की रैम दी गई है.
फ़ोन के रियर हिस्से में डुअल कैमरा सेटअप भी मौजदू है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 12MP f/1.8 अपर्चर से लैस है, वहीँ दूसरा कैमरा 5MP का है. इस फ़ोन में 12MP का f/2.0 अपर्चर फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज मौजदू है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.
Vivo X20 Plus UD इसमें एक माइक्रो-USB पोर्ट भी मौजूद है और यह 3.5mm हेडफ़ोन जैक से भी लैस है. इसमें 3900mAh की बैटरी भी दी गई है. इस फ़ोन का वजन 183.1 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.35mm है.
यह फ़ोन भारत में कब लॉन्च होगा इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली है.