Vivo X20, X20 Plus फुल व्यू डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ चीन में हुए लॉन्च

Updated on 22-Sep-2017
HIGHLIGHTS

Vivo X20 और X20 Plus प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफोंस हैं जो बेज़ेल-लेस डिज़ाइन और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. ये फोंस 18:9 की नई डिस्प्ले से लैस हैं.

Vivo ने फुल व्यू डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ दो स्मार्टफोंस लॉन्च किए हैं. Vivo X20 और X20 Plus का डिज़ाइन पिछले महीने भारत में लॉन्च हुए V7+ की तरह ही है. X20 और X20 Plus कंपनी के हाई-एंड फ्लैगशिप फोंस हैं. 

फीचर्स की बात करें तो, नए X20 और X20 Plus स्मार्टफोन खासतौर से उन लोगों के लिए है जो बेज़ेल-लेस डिज़ाइन और डुअल रियर कैमरा सेटअप चाहते हैं. Vivo X20 में 6.01 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है जो फुल HD+ 2160 x 1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है. X20 Plus में 6.43 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 2160 x 1080p के रेजोल्यूशन साथ आती है. इसकी डिस्प्ले पतले बेज़ेल-लेस पैकेज में लम्बा 18:9 का एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करती है. 

Vivo X20 और X20 Plus स्मार्टफोंस में क्वॉलकॉम का ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 मौजूद है. इसके स्टैण्डर्ड वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे SD कार्ड के द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. दोनों फोंस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें एक 12MP का मेन सेंसर दिया गया है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है और दूसरा सेंसर 5MP का है जो बैकग्राउंड ब्लर्स बनाता है. फ्रंट कैमरे के बात की जाए तो ये फोंस 12MP के फ्रंट कैमरे से लैस हैं जो f/2.0 अपर्चर और नए ब्यूटीफिकेशन मॉड के साथ आता है. 

Vivo X20 और X20 Plus एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलते हैं और दोनों फोंस में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इन फोंस को अनलॉक करने के लिए फेशियल रिकोग्निशन फीचर भी शामिल किया गया है. इन दोनों स्मार्टफोंस में सबसे बढ़ा अंतर डिस्प्ले साइज़ और बैटरी कैपेसिटी है. X20 में 3245mAh की बैटरी दी गई है, वहीं X20 Plus में 3905mAh की बैटरी दी गई है. 

Vivo X20 और X20 Plus की सेल 30 सितम्बर से शुरू हो जाएगी. X20 की कीमत 2,998 Yuan (लगभग Rs 30,000) रहेगी, वहीं X20 Plus की कीमत 3,498 Yuan (लगभग Rs 35,000) रहेगी. दोनों फोंस गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ब्लैक कलर के वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगें और अभी Vivo ने इन फोंस को चीन से बाहर बेचने का कोई प्लान साझा नहीं किया है. 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :