Vivo X100 VS Xiaomi 14: इन Latest फोन्स के बीच कौन जीत रहा है Best Smartphone का Battle

Vivo X100 VS Xiaomi 14: इन Latest फोन्स के बीच कौन जीत रहा है Best Smartphone का Battle
HIGHLIGHTS

Vivo X100 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर मौजूद है।

Xiaomi 14 को एक 6.36-इंच की LTPO OLED डिस्प्ले पर पेश किया गया है।

दोनों ही फोन्स को एक जैसी कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Vivo ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित Vivo X100 Series को लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन सीरीज में Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं। यहाँ आपको बता देते है कि यह चीन में लॉन्च होने वाली दूसरी स्मार्टफोन सीरीज है जिसे लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है।

अभी हाल ही में Xiaomi 14 को भी चीन के बाजार में लॉन्च किया गया था। इस फोन को चीन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया था, हालांकि Vivo X100 Series को MediaTek के लेटेस्ट प्रोसेसर यानि Dimensity 9300 पर लॉन्च किया गया है।

यहाँ आज मैं Vivo X100 स्मार्टफोन के साथ Xiaomi 14 की तुलना करने वाला हूँ, यहाँ आप जान सकते है कि आखिर कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। हालांकि अभी इन्हें इंडिया में लॉन्च नहीं किया गया है, फिर भी आपको एक आइडिया लग जाने वाला है कि आखिर इन दोनों ही फोन्स में कौन साल फोन आपके लिए बेस्ट रहेगा।

Vivo X100 VS Xiaomi 14: Display

Vivo X100 स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। इतना ही नहीं फोन में 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

यह भी पढ़ें: Best phone: Galaxy F54 से Galaxy S21 FE तक, Affordable और Interesting हैं इनके फीचर

इसके अलावा अगर हम Xiaomi 14 स्मार्टफोन की बात करते हैं तो इस फोन में एक 6.36-इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले लगभग 68 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है। फोन की डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इतना ही नहीं, इसमें Dolby Vision भी है। इस डिस्प्ले के साथ भी 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।

Vivo X100 VS Xiaomi 14: Performance

Vivo X100 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 16GB तक की रैम और 1TB स्टॉरिज मिलती है। फोन को OriginOS 4 पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है।

इसके अलावा अगर हम Xiaomi 14 की बात करें तो इसमें भी एक लेटेस्ट प्रोसेसर यानि Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मौजूद है। इस फोन में भी 16GB तक की रैम के साथ 1TB स्टॉरिज मिलती है। फोन को Android 14 पर पेश किया गया है।

Vivo X100 VS Xiaomi 14: Camera

Vivo X Series को इसके कैमरा के लिए जाना जाता है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, इसके अलावा फोन में एक 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलता है। फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड सेन्सर भी है।

Xiaomi 14 की बात करते हैं तो इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा, एक 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एक 50MP का ही अल्ट्रावाइड सेन्सर मिलता है। दोनों ही फोन्स में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा है।

यह भी पढ़ें: Just Arrived: Reliance Jio, Airtel के बाद अब Vi भी लाया 5G, इन शहरों में रहने वालों की हो गई बल्ले बल्ले

Vivo X100 VS Xiaomi 14: Battery

Vivo X100 स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसमें 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। हालांकि, Xiaomi 14 की बात करें तो इस फोन में एक 4610mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में ग्राहकों के लिए 90W की फास्ट चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। इसके अलावा इस फोन में 10W की रीवर्स वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है।

Vivo X100 VS Xiaomi 14: Pricing

दोनों ही स्मार्टफोन्स को इस समय चीन के बाजार में उपलब्ध करा दिया गया है। इन दोनों ही फोन्स की शुरुआती कीमत CNY 3999 के आसपास है, यानि भारत में ये फोन्स लगभग 45,500 रुपये की कीमत के आसपास आ सकते हैं?

यह भी पढ़ें: Vivo X100 Series: Awesome Camera और 16GB RAM के साथ लॉन्च हुए दो प्रीमियम फोन, Sale इस दिन से शुरू

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo