120W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा Vivo X100, इंटरनेट पर सामने आई बड़ी जानकारी, चेक करें डिटेल्स
आगामी Vivo X100 स्मार्टफोन को चीन की 3C सर्टिफिकेशन पर देखा गया है।
ऐसा माना जा रहा है कि फोन को 120W की फास्ट चार्जिंग पर लॉन्च किया जाने वाला है।
Vivo X100 स्मार्टफोन को दो अलग अलग वैरिएन्ट में लॉन्च किया जाएगा।
Vivo X100 स्मार्टफोन को लेकर इंटरनेट पर कुछ समय से कई लीक और अफवाहें आ रही हैं। Vivo X100 Series में तीन मॉडल लॉन्च हो सकते हैं। इस सीरीज में Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro Plus स्मार्टफोन हो सकते हैं। अब Vivo X100 स्मार्टफोन को चीन की 3C Certification पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में 120W की चार्जिंग सपोर्ट होने वाली है।
अगर हम Gizmochina की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो Vivo X100 को 3C Certification प्राप्त हुआ है। इस लिस्टिंग में फोन को मॉडल नंबर V2309A के तौर पर देखा गया है। इसमें चार्जिंग अडैप्टर का मॉडल नंबर V12060L0A0-CN, V12060LIH0-CN1, V12060LIA0-CN और V12060LIH1-CN, इससे जानकारी मिलती है फोन को इनमें से किसी एक के साथ लॉन्च किया जा सकता है। सभी चार्जर मॉडल 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung ने 5G के जमाने में लॉन्च किया 4G Phone, देखें टॉप फीचर और itel P55 5G से आमने सामने की भीड़न्त
हालांकि एक नए लीक जो Digital Chat Station के द्वारा सामने आया था (इस समय इसे डिलीट कर दिया गया है) इसके अलावा Vivo X100 को दो वैरिएन्ट में लॉन्च किया जाने वाला है। एक वैरिएन्ट में Curved Display के साथ 5400mAh की बैटरी के साथ 100W की चार्जिंग मिलती है। हालांकि अन्य में एक OLED डिस्प्ले मिलती है। एक चोटी बैटरी मिलने वाली है, इसके अलावा 120W की चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाली है।
अगर हम पहले सामने आए कुछ लीक और रुमर्स को देखते हैं तो Vivo X100 संरतफोन में एक 5100mAh की बैटरी होने की चर्चा सामने आ रही थी, यह बैटरी 120W की वाइर्ड और 50W की वायरलेस चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा Vivo X100 Pro+ के लिए कहा जा रहा है कि इसमें एक 5400mAh की बैटरी होने वाली है, जो 100W की वाइर्ड और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलती है।
यह भी पढ़ें: Jio VS Airtel: एक जैसी कीमत फिर भी इस प्लान में मिलता है 14GB एक्स्ट्रा डेटा, देखें क्यूँ खास है ये रिचार्ज प्लान
ऐसा भी सामने आ रहा है कि Vivo X100 स्मार्टफोन में एक Sony IMX920 प्राइमेरी कैमरा मिलने वाला है, इतना ही नहीं Vivo X100 Pro में एक Sony IMX989 प्राइमेरी कैमरा मिल सकता है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile