Vivo X100 Series: Awesome Camera और 16GB RAM के साथ लॉन्च हुए दो प्रीमियम फोन, Sale इस दिन से शुरू

Vivo X100 Series: Awesome Camera और 16GB RAM के साथ लॉन्च हुए दो प्रीमियम फोन, Sale इस दिन से शुरू
HIGHLIGHTS

Vivo ने अपनी लेटेस्ट Vivo X100 Series को चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है।

वनीला X100 के बेस मॉडल की कीमत 3,999 Yuan (लगभग 45,600 रुपए) से शुरू होती है।

इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स 6.78-इंच कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन के साथ आते हैं।

Vivo ने अपनी लेटेस्ट Vivo X100 Series के लॉन्च के साथ अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलिओ को बढ़ाने की योजना की घोषणा कर दी है। कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo के के जरिए अपने फ्लैगशिप लाइनअप की घोषणा की है। यह नई सीरीज पिछले साल की X90 Series के उत्तराधिकारी के तौर पर आया है और इसमें 2 मॉडल्स Vivo X100 और X100 Pro शामिल हैं। 

Vivo X100 Series: कीमत और उपलब्धता 

वनीला X100 के बेस मॉडल की कीमत 3,999 Yuan (लगभग 45,600 रुपए) से शुरू होती है और इसके अलावा यह फोन चार अन्य मेमोरी कन्फ़िगरेशंस में उपलब्ध होगा। इसी बीच, X100 Pro के तीन अलग-अलग वेरिएंट्स हैं और इसकी कीमत 4,999 Yuan (लगभग 57,000 रुपए) से शुरू होती है। ये दोनों मॉडल्स ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध हैं और चीन में इनकी सेल 21 नवंबर से शुरू होगी। ये स्मार्टफोन्स चार कलर ऑप्शंस Star Trail, White Moonlight, Chen Ye Black और Sunset Orange में उपलब्ध होंगे। 

यह भी पढ़ें: Great Lowest Price Sale: हजारों के डिस्काउंट के साथ इतने से प्राइस में घर ले जाएँ iPhone का ये मॉडल, धूम धड़ाका है ये ऑफर

X100 Series: स्पेसिफिकेशन्स 

इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स 6.78-इंच कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन के साथ आते हैं जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। ये स्मार्टफोन्स डायमेंसिटी 9300 चिपसेट से लैस हैं जो 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है। 

फोटोग्राफी के लिए X100 में एक कस्टमाइज्ड IMX920 VCS बायोनिक मेन कैमर, 50MP अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो ऑप्शन के साथ एक 64MP Zeiss सुपर टेलीफ़ोटो पेरिस्कोप कैमरा दिया है। वहीं दूसरी ओर, X100 Pro में कस्टमाइज्ड IMX989 VCS बायोनिक मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड और मैक्रो ऑप्शन के साथ एक 50MP Zeiss सुपर टेलीफ़ोटो पेरिस्कोप कैमरा मिलता है। यह Zeiss APO द्वारा सर्टिफाइड टेलीफ़ोटो लेंस के साथ आने वाला पहला फोन है।  

वनीला मॉडल में 5000mAh की बैटरी लगाई गई है जो 120W फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है और दावा है कि यह केवल 11 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकती है। इसी बीच, प्रो मॉडल में 5400mAh बैटरी शामिल है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और 50% तक चार्ज होने में केवल 12.5 मिनट लेती है। साथ ही प्रो मॉडल 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। 

यह भी पढ़ें: Best and Great Plan from Vi: इस प्लान में मिलती है पूरे 6 महीने की वैलिडीटी, Price है इतना सा

इसके अलावा दोनों स्मार्टफोंस एंड्रॉइड 14 पर आधारित Origin OS 4.0 पर चलते हैं और धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग के साथ आते हैं।  

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo