इंटरनेट पर धमाल मचा रही Vivo X100 Series, इन मॉडल्स की कैमरा डिटेल्स हुईं लीक, जानिए सबकुछ

इंटरनेट पर धमाल मचा रही Vivo X100 Series, इन मॉडल्स की कैमरा डिटेल्स हुईं लीक, जानिए सबकुछ
HIGHLIGHTS

एक टिप्सटर ने Vivo X100 और X100 Pro मॉडल्स के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है।

Vivo X100 स्मार्टफोन के रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा के तौर पर Sony IMX920 सेंसर मिलने की उम्मीद है।

X100 Pro मॉडल का टेलीफ़ोटो स्नैपर 4.3x ऑप्टिकल ज़ूम ऑफर कर सकता है।

पिछले कुछ समय से अपकमिंग Vivo X100 series को लेकर काफी अफवाहें और लीक्स आ रहे हैं। इस सीरीज में तीन मॉडल्स Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro Plus शामिल होने की उम्मीद है। अब, एक टिप्सटर ने Vivo X100 और X100 Pro मॉडल्स के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है।

Vivo X100 Series की लीक्ड कैमरा डिटेल्स

टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक Vivo X100 स्मार्टफोन के रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा के तौर पर Sony IMX920 सेंसर, अल्ट्रा-वाइड शॉट्स के लिए Samsung JN1 लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के लिए OmniVision OV64B टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल होने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें: Oppo A79 5G: इस वेबसाइट पर दिखा Oppo का अगला 5G फोन, जल्द होगी लॉन्चिंग, देखें क्या होंगी खूबियाँ

वहीं दूसरी ओर X100 Pro मॉडल संभावित तौर पर X100 के समान अल्ट्रा-वाइड लेंस और टेलीफ़ोटो कैमरा के साथ आएगा। हालांकि, इसका टेलीफ़ोटो स्नैपर 4.3x ऑप्टिकल ज़ूम ऑफर कर सकता है। साथ ही यह स्मार्टफोन 1-इंच IMX989 प्राइमरी कैमरा सेंसर से लैस हो सकता है।

Vivo X100, X100 Pro के स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)

X100 और X100 Pro मॉडल्स संभावित तौर पर कर्व्ड-एज OLED स्क्रीन के साथ आएंगे जिसमें 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी फ्लैट डिस्प्ले के साथ Vivo X100 का एक अन्य वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें: इन Android और iOS फोन्स पर WhatsApp Support हुआ बंद, कहीं आपका फोन तो लिस्ट में नहीं?

Vivo X100 स्मार्टफोन 5100mAh बैटरी के साथ आने की उम्मीद है, जबकि Pro मॉडल संभावित तौर पर 5400mAh बैटरी ऑफर करेगा। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन मॉडल्स द्वारा 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करने की उम्मीद है और Pro मॉडल 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है। 

वीवो के ग्लोबल प्रेजिडेंट Shen Wei ने इस साल की शुरुआत में एक इवेंट के दौरान X100 और X100 Pro की लॉन्च टाइमलाइन की पुष्टि की थी। उन्होंने घोषणा की थी कि ये स्मार्टफोन्स इस साल के आखिर में पेश किए जाएंगे।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo