Vivo X100 Series भारत में 16GB RAM और 120W चार्जिंग के साथ लॉन्च, फोटोग्राफी है Next Level
Vivo 100 और Vivo X100 Pro मीडियाटेक के पॉवरफुल डायमेंसिटी 9300 चिपसेट से लैस हैं।
इन डिवाइसेज़ को सबसे अलग करने वाले फीचर्स इनके कैमरे हैं।
वीवो के ये नए स्मार्टफोन्स वर्तमान में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और ये 11 जनवरी से सेल में जाएंगे।
Vivo ने आज अपनी लेटेस्ट Vivo X100 Series को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में आए नए हैंडसेट्स Vivo 100 और Vivo X100 Pro मीडियाटेक के पॉवरफुल डायमेंसिटी 9300 चिपसेट से लैस हैं और IP68-रेटेड बिल्ड के साथ आते हैं। इन डिवाइसेज़ को सबसे अलग करने वाले फीचर्स इनके कैमरे हैं। आइए इन स्मार्टफोन्स की भारतीय कीमत और टॉप 5 फीचर्स को देखते हैं।
Vivo X100 Series Price
Vivo X100 Pro का 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले एक्सक्लूसिव वेरिएन्ट 89,999 रुपए में उपलब्ध है जो आकर्षक ऐस्टेरॉइड ब्लैक फिनिश के साथ आता है। दूसरी ओर Vivo X100 की कीमत 12GB + 256GB मॉडल के लिए 63,999 रुपए रखी गई है और 16GB + 512GB वेरिएन्ट 69,999 रुपए में आया है इस मॉडल को ऐस्टेरॉइड ब्लैक और स्टारगेज़ ब्लू कलर ऑप्शन्स में ऑफर किया गया है।
यह भी पढ़ें; Redmi Note 13 Series सबसे तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, कम कीमत में बड़ा धमाका
वीवो के ये नए स्मार्टफोन्स वर्तमान में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और ये 11 जनवरी से सेल में जाएंगे। इन्हें फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर और दूसरे ऑथोराइज्ड स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है। इसके अलावा विशेष बैंक कार्ड्स के जरिए प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों के पास 10% तक कैशबैक पाने का मौका है।
Vivo X100 Series Top 5 Features
Display: ये दोनों स्मार्टफोन्स 6.78-इंच AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है जो 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
Performance: परफॉर्मेंस के लिए इस लाइनअप में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 चिपसेट दिया है जिसे वीवो के V2 चिप के साथ पेयर किया गया है। सॉफ्टवेयर के मामले में दोनों डिवाइसेज़ एंड्रॉइड 14-आधारित फनटच OS 14 पर चलते हैं।
Camera: कैमरा डिपार्टमेंट में प्रो वेरिएन्ट Zeiss-ब्रांडेड 50MP OIS मेन + 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल + 50MP OIS टेलीफ़ोटो कैमरा सिस्टम से लैस है। इसका टेलीफ़ोटो कैमरा 4.3x ऑप्टिकल ज़ूम और प्राइमरी और टेलीफ़ोटो दोनों ही 100x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करते हैं।
यह भी पढ़ें; स्मार्टफोन के चार्जिंग पोर्ट से पानी कैसे निकालें? यहाँ जानें 5 सबसे आसान तरीके
वहीं X100 भी Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है लेकिन इसमें 50MP OIS प्राइमरी + 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल + 64MP सुपर टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल है। इसका टेलीफ़ोटो लेंस भी 100x क्लियर ज़ूम को सुपोर्ट करता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए दोनों हैंडसेट्स में 32MP फ्रन्ट कैमरे मिलते हैं।
Introducing the all-new #vivoX100Series, where cutting-edge technology meets path-breaking innovation to deliver the #NextLevelOfImaging. Powered with multiple professional focal lengths, every shot you take will tell a unique and compelling story.
— vivo India (@Vivo_India) January 4, 2024
Click the link below to… pic.twitter.com/D7g9IiK9iD
Battery: X100 Pro में 5400mAh बैटरी लगी हुई है जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सुपोर्ट करती है। इसी बीच, X100 में एक 5000mAh बैटरी मिलती है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Connectivity: आखिर में दोनों ही स्मार्टफोन्स के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G Wi-Fi 7, Bluetooth, NFC, GPS, NavIC, OTG और USB Type-C port शामिल हैं।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile