चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने पुष्टि कर दी है कि Vivo X100 Series को अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा।
तीनों फोन्स वर्तमान में चीन में वीवो के ऑनलाइन स्टोर के जरिए प्री-रिज़र्वेशन के लिए उपलब्ध हैं।
टिप्सटर अभिषेक यादव ने इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स की कीमत और सेल की तारीख लीक की है।
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने पुष्टि कर दी है कि Vivo X100 Ultra, Vivo X100s और Vivo X100s Pro को अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने चीनी ऑनलाइन स्टोर पर इन नए हैंडसेट्स के कलर ऑप्शंस का खुलासा करते हुए इन्हें प्री-रिज़र्वेशन के लिए लिस्ट कर दिया है। कहा जा रहा है ये तीनों डिवाइसेज 16GB तक रैम और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑफर करेंगे। इसके अलावा एक टिप्सटर ने नए Vivo X100 Series के फोन्स की कीमत का भी सुझाव दिया है।
Vivo X100 Series Launch Date
कंपनी ने Weibo पर खुलासा किया है कि Vivo X100 Ultra, X100s और X100s Pro की घोषणा 13 मई को की जाएगी। लॉन्च इवेंट चीन में 7pm लोकल टाइम (4:30pm IST) रखा जाएगा। तीनों फोन्स वर्तमान में चीन में वीवो के ऑनलाइन स्टोर के जरिए प्री-रिज़र्वेशन के लिए उपलब्ध हैं और यह लिस्टिंग कलर वेरिएंट्स भी दिखाती है।
X100 Ultra और X100s Pro दोनों स्पेस ग्रे, टाइटेनियम और व्हाइट मूनलाइट कलर ऑप्शंस में लिस्टेड हैं। वहीं दूसरी ओर X100s मॉडल को स्पेस ग्रे, ब्लू क्लाउड, टाइटेनियम और व्हाइट मूनलाइट में देखा जा सकता है। ये डिवाइसेज Zeiss-ब्रांडेड कैमरों के साथ नजर आ रहे हैं।
चीनी टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन की पोस्ट के मुताबिक, X100 Ultra और X100s Pro मॉडल्स तीन रैम और स्टोरेज कन्फ़िगरेशंस – 12GB + 256GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB में उपलब्ध होंगे। इसी बीच, Vivo X100s को 12GB + 256GB, 16GB + 256GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB रैम और स्टोरेज ऑप्शंस में पेश किया जा सकता है।
इसके अलावा भारतीय टिप्सटर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स की कीमत और सेल की तारीख लीक की है। पोस्ट के अनुसार X100 Ultra की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 6,699 (लगभग 77,500 रुपए) रखी जाएगी। जबकि X100s के 12GB + 256GB मॉडल को CNY 3,999 (लगभग 46,200 रुपए) में और Vivo X100s Pro को समान वेरिएंट के लिए CNY 4,999 (लगभग 57,000 रुपए) में पेश किए जाने की उम्मीद है।
कहा गया है कि X100 Ultra हैंडसेट 28 मई से सेल में जाएगा, जबकि X100s और X100s Pro मॉडल्स 17 मई से खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।