पिछले कुछ समय से अपकमिंग Vivo X100 series को लेकर काफी सारी अफवाहें और लीक्स आ रहे हैं। इस सीरीज में तीन मॉडल्स Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro Plus शामिल होने की उम्मीद है। अब टिप्सटर Panda is Bald ने इस सीरीज के लिए संभावित लॉन्च टाइमफ्रेम का खुलासा किया है। साथ ही एक अन्य लीक में Vivo X100 और X100 Pro का कैमरा, बैटरी और चार्जिंग फीचर्स भी सामने आए हैं।
Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार वीवो की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज नवंबर के तीसरे हफ्ते में लॉन्च होने की उम्मीद है। संभावना है कि इसे 13, 14 या 15 नवंबर को पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: क्या है APAAR ID? इनको देने वाली है भर भर के फायदे, देखें कैसे कर सकते हैं इसके लिए रजिस्टर
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक Vivo X100 में Sony IMX920 प्राइमरी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही यह 5100mAh बैटरी और 120W वायर्ड चार्जिंग से लैस हो सकता है। Vivo X90 की तरह X100 में वायरलेस चार्जिंग की कमी होने की उम्मीद है।
Vivo X100 Pro स्मार्टफोन संभावित तौर पर Sony IMX989 प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा। साथ ही इसमें 5400mAh बैटरी शामिल होने की उम्मीद है जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। X100 और X100 Pro मॉडल्स IMX663 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64MP पेरिस्कोप ज़ूम कैमरा के साथ आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A05s, कीमत भी बजट में…
इससे पहले अफवाह आई थी कि X100 Pro मॉडल एक कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz तक रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी। इस हैंडसेट में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेंसर एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, IR ब्लास्टर और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स शामिल हो सकते हैं। साथ ही X100 Series मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है।
वीवो के ग्लोबल प्रेजिडेंट Shen Wei ने इस साल की शुरुआत में एक इवेंट के दौरान Vivo X100 और X100 Pro की लॉन्च टाइमलाइन की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया था कि इन फोन्स का लॉन्च इस साल के आखिर में होगा।