भूल जाएंगे DSLR Camera! Vivo X100 Pro का ये सुपर-डुपर कैमरा बना देगा दीवाना

Updated on 22-Oct-2023
HIGHLIGHTS

Vivo एक नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo X100 पर काम कर रहा है।

ऐसा कहा जा रहा है Vivo X100 Pro में f/2.5 अपर्चर के साथ 100mm पेरिस्कोप लेंस मिलेगा।

Vivo X100 लाइनअप में तीन फोन्स आने की उम्मीद है जिनमें X100, X100 Pro और X100 Pro+ मॉडल्स शामिल हो सकते हैं।

Vivo एक नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo X100 पर काम कर रहा है और इसे लेकर आ रही खबरों के आधार पर ऐसा लगता है कि यह फोन एक आकर्षक कैमरा सेंसर्स के साथ आएगा। Digital Chat Station की ओर से लेटेस्ट लीक के अनुसार अपकमिंग Vivo X100 Pro स्मार्टफोन एक पेरिस्कोप मॉड्यूल के साथ 64-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आएगा। चलिए देखते हैं रिपोर्ट में और कौन-कौन सी जरूरी डिटेल्स सामने आई हैं। 

ऐसा कहा जा रहा है कि Vivo X100 Pro में f/2.5 अपर्चर के साथ 100mm पेरिस्कोप लेंस मिलेगा जो कम रोशनी वाली कंडीशंस में बढ़िया पिक्चर्स क्लिक करेगा। साथ ही इसमें 0.7µm नेटिव पिक्सल और 4-इन-1 बिनिंग सपोर्ट के साथ एक Omnivision OV64B 64-मेगापिक्सल 1/2″ सेंसर भी शामिल हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: ये डिलीट करो, वो डिलीट करो! अब नहीं रहेगी स्टॉरिज की टेंशन, सैमसंग ला रहा 2TB स्टॉरिज वाला धांसू स्मार्टफोन

कंपनी कथित तौर पर Zeiss के साथ सहयोग कर रही है और स्मार्टफोन में Vario-Appo-Sonnar लेंस का इस्तेमाल किया जाएगा। डिवाइस के प्राइमरी कैमरा सेंसर को Sony के लिए कास्टमाइज़ किया जा सकता है जिसके बाद इसमें 1/1.43″ का 53-मेगापिक्सल सेंसर मिलने की संभावना है। 

डिजिटल चैट स्टेशन की रिपोर्ट में Vivo X100 Pro काफी आकर्षक नजर आया है। कहा जा रहा है कि यह कई फोटोग्राफर्स के लिए बेहतरीन है और उन्हें शानदार विजुअल्स कैप्चर करने के लिए एक टूल ऑफर करेगा। हालांकि, जो यूजर्स फोटोग्राफी का एकदम टॉप एक्सपीरियंस चाहते हैं उनके लिए सुपर लार्ज Vivo X100 Pro+ और भी जबरदस्त होने की उम्मीद है। 

Vivo X100 लाइनअप में तीन फोन्स आने की उम्मीद है जिनमें X100, X100 Pro और X100 Pro+ मॉडल्स शामिल हो सकते हैं। जबकि X100 और X100 Pro इस साल नवंबर में उपलब्ध होने की संभावना है, वहीं लाइनअप का टॉप-एंड मॉडल X100 Pro+ को अगले साल शुरुआत में रिलीज़ किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: Realme C51: लॉन्च से पहले जाने इस फोन की टॉप 5 खासियत

इसके अलावा संभावना यह भी है कि Vivo का यह लाइनअप कंपनी के Vivo V3 6nm इमेज चिप और नई Zeiss T* कोटिंग तकनीक के साथ आ सकता है। 

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :